उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान हिंसा; 7 पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस पर हुआ पथराव
झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के साथ आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली। करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ और मुजफ्फरपुर में पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस बीच चुनाव आयोग ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
कहां-कहां हुई हिंसा?
मुजफ्फरपुर जिले के मीरापुर ककरौली में मतदान के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव किया। यहां समाजवादी पार्टी (SP) ने प्रशासन पर भाजपा उम्मीदवार के लिए काम करने और लोगों को मतदान से रोकने का आरोप लगाया। पुलिस ने यहां बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। वहीं, सीसामऊ से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने अपनी गाड़ी पर पथराव की बात कही। उन्होंने SP कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी के आरोप लगाए। कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी और पुलिस के बीच बहस हुई।
करहल में दलित लड़की की हत्या
करहल में मतदान के दौरान एक दलित युवती की हत्या कर दी गई। युवती के पिता ने कहा कि SP को वोट देने से मना करने पर उनकी बेटी की हत्या कर दी गई। उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा, "3 दिन पहले प्रशांत यादव अपने साथियों के साथ मेरे घर पर आया था। उसने हमसे SP का समर्थन करने को कहा। इस पर बेटी ने कहा हम भाजपा को वोट देंगे।" पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
7 पुलिसकर्मी निलंबित
चुनाव आयोग ने SP की शिकायत पर 3 जगहों पर 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। सीसामऊ में 2 पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं। इन पर कानून के खिलाफ जाकर मतदाता पहचान पत्र की जांच का आरोप हैं। मुजफ्फरनगर में भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा को निलंबित किया गया है। वहीं, कुंदरकी में एक उपनिरीक्षक और 2 सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया गया है। शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है।
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। आयोग ने कहा, "किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर फौरन जांच पड़ताल होगी। कोई भी दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार का पक्षपात पूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
अखिलेश बोले- गड़बड़ी करने वाले अफसरों की नौकरी जाएगी
अखिलेश यादव ने कहा, "चुनाव आयोग ने कहा था कि पुलिस कहीं भी मतदान से रोक नहीं सकती है। लेकिन वीडियो सामने आ रहे हैं कि पुलिस मतदाताओं की ID चेक कर डरा रही है। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। न्यायालय का फैसला इनके खिलाफ आएगा। अफसरों की नौकरी और समाज में इज्जत जाएगी। बेइमानी का ठप्पा लगाकर अपना करियर और जिंदगी बर्बाद कर लेंगे। चुनाव का फैसला SP के पक्ष में आएगा, न्ययाालय का फैसला अफसरों के खिलाफ आएगा।"
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल है।