पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने केंद्रीय बजट को 'जादू' बताया, कहा- अमीरों को फायदा पहुंचा रहा
क्या है खबर?
संसद में 9 बार केंद्रीय बजट पेश करने का तमगा हासिल करने वाले पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को राज्यसभा में आम बजट 2025 पर सवाल उठाए और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरा।
उन्होंने कहा, "आयकर में कटौती इस बहस का मुख्य मुद्दा है। सदन को पता होना चाहिए कि उपलब्ध अंतिम आंकड़ों के अनुसार केवल 3.2 करोड़ लोग आयकर देते हैं। बाकी लोग रिटर्न दाखिल करते हैं, लेकिन वे शून्य कर देते हैं।"
दावा
आगे क्या बोले चिदंबरम?
चिदंबरम ने आगे कहा, "वित्त मंत्री ने सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है और यह सभी करदाताओं पर लागू होता है, जो उच्चतम करदाता से लेकर सबसे बड़े करदाता तक हैं। मैंने करदाताओं के CBDT आंकड़ों (अंतिम उपलब्ध) को देखा है। मेरा मोटा अनुमान है कि लगभग 80-85 लाख करदाता कर के दायरे से बाहर हो जाएंगे और 2.5 करोड़ को लाभ होगा। 2.5 करोड़ में मध्यम वर्ग ही नहीं अमीर भी शामिल हैं।"
आरोप
अमीरों को कैसे फायदा पहुंचा रहा बजट?
चिंदबरम ने बताया कि आयकर का लाभ उन 2.27 लाख लोगों को मिलेगा, जिन्होंने 1 करोड़ रुपये से अधिक आयकर दिया है।
इसके अलावा बजट से उन 262 लोगों को भी लाभ होगा, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक आयकर और उन 23 लोगों को भी जिन्होंने 500 करोड़ से अधिक आयकर जमा किया है।
चिदंबरम ने कहा कि मध्यम वर्ग को राहत मिलना अच्छा है, लेकिन इससे सबसे अमीरों को भी फायदा हो रहा है।