
बजट 2025: अखिलेश यादव समेत कुछ विपक्षी सांसदों ने बहिष्कार किया, सदन से बाहर निकले
क्या है खबर?
लोकसभा में शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही सीतारमण को भाषण की अनुमति दी, वैसे ही सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
बिरला ने विरोध को दरकिनार कर सीतारमण को बजट पढ़ने को कहा। इसके बाद अखिलेश समेत कुछ सांसद बजट का विरोध कर सदन से बाहर चले गए।
मांग
सांसद कर रहे थे महाकुंभ पर चर्चा की मांग
अखिलेश बजट शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पर चर्चा की मांग कर रहे थे। पिछले दिनों यहां भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई थी।
बजट शुरू होने से पहले अखिलेश ने पत्रकारों से कहा था, "इस समय बजट से भी अधिक महत्वपूर्ण चीज है। महाकुंभ में लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं...कई लोग मारे गए लेकिन सरकार मृतकों-लापता लोगों की संख्या बताने में विफल है। वहां सेना को बुलाना चाहिए।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, अखिलेश यादव ने क्या कहा
"आज बजट आ रहा है, बजट आम लोगों को मायूस ना करे।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 1, 2025
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/G9FSWR5ePY