Page Loader
बजट 2025: पहली बार वित्त मंत्री का भाषण हिंदी के अलावा 12 भाषाओं में भी लाइव
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में

बजट 2025: पहली बार वित्त मंत्री का भाषण हिंदी के अलावा 12 भाषाओं में भी लाइव

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2025 का भाषण पढ़ाहै। इस बार का बजट कई मायनों में खास है। संसद टीवी की ओर से बजट भाषण को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाने के लिए इसे 12 भारतीय भाषाओं में भी लाइव गया, जिसे यूट्यूब पर सुन सकते हैं। वैसे सीतारमण अंग्रेजी में भाषण देती हैं, ऐसे में यह प्रयोग हिंदी भाषी राज्यों में सफल होगा।

बजट

किन-किन भाषाओं में सुने बजट भाषण?

वित्त मंत्री सीतारमण का मूल बजट भाषण अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, ओडिया में सुना जा सकता है। इसके सभी लाइव वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे। बता दें, शनिवार को बजट भाषण शुरू करने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और बजट भाषण के बीच में बाहर निकल गए।

ट्विटर पोस्ट

बजट 2025 अन्य भारतीय भाषाओं में भी सुने