बजट 2025: पहली बार वित्त मंत्री का भाषण हिंदी के अलावा 12 भाषाओं में भी लाइव
क्या है खबर?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2025 का भाषण पढ़ाहै। इस बार का बजट कई मायनों में खास है।
संसद टीवी की ओर से बजट भाषण को आम लोगों तक सरल भाषा में पहुंचाने के लिए इसे 12 भारतीय भाषाओं में भी लाइव गया, जिसे यूट्यूब पर सुन सकते हैं।
वैसे सीतारमण अंग्रेजी में भाषण देती हैं, ऐसे में यह प्रयोग हिंदी भाषी राज्यों में सफल होगा।
बजट
किन-किन भाषाओं में सुने बजट भाषण?
वित्त मंत्री सीतारमण का मूल बजट भाषण अंग्रेजी के अलावा, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, ओडिया में सुना जा सकता है।
इसके सभी लाइव वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएंगे।
बता दें, शनिवार को बजट भाषण शुरू करने से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।
उन्होंने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और बजट भाषण के बीच में बाहर निकल गए।
ट्विटर पोस्ट
बजट 2025 अन्य भारतीय भाषाओं में भी सुने
Budget 2025-26: Tune in to Sansad TV's YouTube channel on February 1st at 11 AM to watch Budget presentation live in English, Hindi, and other Indian languages.
— SansadTV (@sansad_tv) February 1, 2025
#Budget2025 #LokSabha #RajyaSabha #Budgetwithsansadtv @loksabhaspeaker@VPIndia
LINK: https://t.co/y9hKowZysU pic.twitter.com/h8ombVPlKV