चिदंबरम ने 2,000 के नोट जारी करने को बताया मुर्खतापूर्ण, बोले- इससे जमा हुआ काला धन
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 2016 में 2,000 रुपये के नोट जारी करने को एक मुर्खतापूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इसने काला धन जमा करने में मदद की। उन्होंने नोटबंदी को लेकर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, '2000 के नोट रखने वालों का रेड कार्पेट पर स्वागत किया जा रहा है। यह 2016 में एक मूर्खतापूर्ण कदम था। मुझे खुशी है कि कम से कम 7 साल बाद मूर्खतापूर्ण कदम वापस लिया जा रहा है।'
लोगों के पास नहीं 2,000 रुपये के नोट- चिदंबरम
पी चिदंबरम ने लिखा, 'आम लोगों के पास 2,000 के नोट नहीं हैं तो ये नोट किसने रखे और इस्तेमाल किए? आप जवाब जानते हैं। 2,000 के नोट ने केवल काला धन रखने वालों को आसानी से पैसा जमा करने में मदद की। बैंकों ने स्पष्ट किया कि नोट बदलने के लिए किसी पहचान पत्र, फॉर्म और प्रमाण की जरूरत नहीं।' बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है।