Page Loader
बजट 2025: सभी सरकारी स्कूलों को मिलेगी ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा, AI शिक्षा को बढ़ावा
बजट में निर्मला सीतारमण ने सरकारी स्कूलों में इंटरनेट की घोषणा की (तस्वीर: पिक्सल)

बजट 2025: सभी सरकारी स्कूलों को मिलेगी ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा, AI शिक्षा को बढ़ावा

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
11:50 am

क्या है खबर?

बजट 2025 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी। सीतारमण ने कहा, "भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।" इससे स्कूलों में छात्रों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ेगी और पढ़ाई का तरीका बदलेगा।

शिक्षा

अटल टिकरिंग प्रयोगशालाएं शुरू होंगी

इसी के साथ सीतारमण ने ऐलान किया, "हमारे बच्चों में जिज्ञासा और नवाचार की भावना उत्पन्न करने और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए अगले 5 वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।" इसके अलावा स्कूल और उच्चतर शिक्षा के लिए भारतीय भाषाओं में डिजीटल रूप में पुस्तकें प्रदान करने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना शुरू की जाएगी। इसका लक्ष्य विद्यार्थियों को अपने विषयों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है।

तकनीक

शिक्षा के लिए AI उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि उन्होंने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और धारणीय शहरों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) संबंधी 3 उत्कृष्टता केंद्रों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अब 500 करोड़ रुपये की लागत से शिक्षा के लिए AI संबंधी एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में 10,000 से अधिक सीटें बढ़ाने और 2014 के बाद स्थापित IIT के बुनियादी ढांचे में विस्तार करने की घोषणा की है।