
कानपुर: तंबाकू कंपनी के मालिक के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, 4.5 करोड़ रुपये जब्त
क्या है खबर?
आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर की एक तंबाकू कंपनी के मालिक केके मिश्रा के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
इंडिया टुडे के मुताबिक, विभाग की टीम कानपुर स्थित बंसीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर गुरुवार को पहुंची थी। टीम ने दिल्ली, गुजरात और आंध्र प्रदेश समेत 5 राज्यों में तलाशी ली है।
छापे के लिए करीब 15 से 20 टीम तैयार की गई थी।
छापामारी
60 करोड़ से अधिक की लग्जरी कारें मिलीं
रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग की टीम ने कंपनी के मालिक के दिल्ली स्थित आवास से 4.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है।
इसके अलावा आवास पर रोल्स-रॉयस फैंटम, मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और फेरारी सहित 60 करोड़ से अधिक की कई लक्जरी कारें भी खड़ी थीं।
टीम की ओर से शुक्रवार को भी कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। विभाग ने कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं और उनकी जांच चल रही है।
जांच
क्यों मारी गई छापेमारी?
आयकर विभाग का आरोप है कि तंबाकू कंपनी ने बड़े पैमाने पर टैक्स और वस्तु और सेवा कर (GST) दाखिल करने में चोरी की है। तंबाकू कंपनी दूसरी कंपनियों को कच्चा माल आपूर्ति करती है।
विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने 20 से 25 करोड़ का टर्नओवर बताया है, लेकिन हकीकत में यह 100-150 करोड़ के आसपास है।
विभाग ने कंपनी और उसके मालिक की संपत्ति और आय के साथ कई जरूरी दस्तावेजों का भी मिलान किया।