कौन है तंबाकू कारोबारी शिवम मिश्रा, जिनके घर से जब्त हुई करोड़ों की लग्जरी कारें?
क्या है खबर?
आयकर विभाग ने बंशीधर तंबाकू कंपनी पर छापा मारा है। कानपुर, दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 स्थानों पर एक साथ की गई छापेमारी में विभाग को 60 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई लग्जरी कारें मिली हैं।
इसके अलावा 5 करोड़ रुपये नगद और देश-विदेश में करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
आइये जानते हैं कि शिवम मिश्रा कौन हैं और मामला क्या है।
मामला
क्या है मामला?
आयकर विभाग ने 29 फरवरी को बंशीधर तंबाकू से जुड़े कम से कम 20 ठिकानों पर छापा मारा है। कानपुर, दिल्ली, मुंबई और गुजरात में एक साथ मारे गए छापों में विभाग की 15-20 टीम लगी हुई है।
छापे के दौरान कथित तौर पर टीम को बेनामी संपत्ति और कर चोरी समेत कई वित्तीय गड़बड़ियों की जानकारी मिली है। हालांकि, विभाग ने आधिकारिक तौर पर कार्रवाई के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
कारण
आयकर विभाग ने क्यों मारा छापा?
बंशीधर कंपनी पर आरोप है कि उसने अपनी आय 20-25 करोड़ रुपये घोषित की हुई है, जबकि कंपनी का वास्तविक कारोबार 100-150 करोड़ के आसपास है। ऐसा कर चोरी करने के लिए किया गया है।
कंपनी पर आय एवं वस्तु कर (GST) के नियमों की अनदेखी करने के भी आरोप हैं। जांच में सामने आया है कि फर्जी कंपनियों के जरिए चेक जारी कर टैक्स चोरी की जा रही थी।
बरामद
छापे में क्या-क्या बरामद हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के ठिकानों से करीब 4 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई है। दिल्ली के वसंत विहार स्थित केके मिश्रा के घर से 60 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की कई लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। इनमें 16 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस फैंटम भी शामिल है।
इसके अलावा करोड़ों की मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी और पोर्शे की गाड़ियां भी मिली हैं। इन सभी गाड़ियों के आखिरी नंबर '4018' है।
कारोबार
क्या काम करती है बंशीधर कंपनी?
बंशीधर तंबाकू कंपनी का कारोबार विदेशों तक फैला हुआ है। यह कंपनी कमला पसंद जैसे बड़े-बड़े पान मसाला समूहों को तंबाकू की सप्लाई करती है। करीब 80 सालों से मिश्रा परिवार इस काम से जुड़ा हुआ है।
फिलहाल कंपनी को केके मिश्रा संभाल रहे हैं, जिनका मुख्य कार्यालय कानपुर में है। इसके अलावा कई अन्य शहरों में भी कार्यालय हैं। कंपनी का देश-विदेश में सालाना 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार है।
कारोबार
कौन हैं शिवम मिश्रा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम कंपनी के मालिक केके मिश्रा के बेटे हैं और दिल्ली के वसंत विहार में रहते हैं। शिवम अपने पिता केके मिश्रा और एक अन्य के साथ कंपनी के निदेशक पद पर हैं। 2004 से शिवम ये पद संभाल रहे हैं।
शिवम इसके अलावा भी 6 और कंपनियों में अलग-अलग पदों पर हैं। बताया जाता है कि ये सभी कंपनियां बंशीधर समूह से ही संबंधित हैं।