Page Loader
भाजपा नेता बोले- मुझे कोरोना वायरस हुआ तो ममता बनर्जी को गले लगा लूंगा; शिकायत दर्ज

भाजपा नेता बोले- मुझे कोरोना वायरस हुआ तो ममता बनर्जी को गले लगा लूंगा; शिकायत दर्ज

Sep 28, 2020
03:36 pm

क्या है खबर?

भाजपा के नए राष्ट्रीय सचिव बनने वाले पश्चिम बंगाल के अनुपम हाजरा विवादों में आ गए हैं। राष्ट्रीय सचिव बनने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गले लगाने का बयान देने के मामले में उनके खिलाफ सिलीगुड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत तृणमृल कांग्रेस की रिफ्यूजी इकाई द्वारा दी गई है और हाजरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रकरण

हाजरा ने मुख्यमंत्री को लेकर यह दिया था बयान

बोलपुर के पूर्व सांसद अनुपम हाजरा को शनिवार को भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया था। इसके बाद वह रविवार को जिला कार्यकारिणी के बैठक लेने दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर पुहंचे थे। उस दौरान उन्होंने कहा, "अगर किसी दिन मैं कोरोना पॉजिटिव हो जाता हूं तो मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास जाऊंगा और उन्हें गले लगा लूंगा। तब वह उन लोगों का दर्द समझेंगी जिन लोगों ने कोरोना महामारी के चलते अपने और प्रियजनों को खोया है।"

जानकारी

हाजरा ने बनर्जी को बताया था कोरोना से बड़ी दुश्मन

हाजरा ने पत्रकारों से कहा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोरोना से ज्यादा शक्तिशाली दुश्मन ममता बनर्जी हैं। बंगाल में कोरोना से मृत लोगों को केरोसिन तेल के सहारे अंतिम संस्कार किया जाता है, जो काफी दुखद है।

हमला

TMC ने बोला हाजरा पर हमला

हाजरा के बयान को लेकर TMC ने उन पर हमला बोला है। पार्टी की तरफ से कहा गया, "अगर यह बयान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव का है तो इसे लोग समझ सकते हैं कि पार्टी के अन्य सदस्य किस तरह बात करते होंगे।" इससे पहले राष्ट्रीय सचिव पद से हटाए गए राहुल सिन्हा ने तीखे शब्‍दों में उनकी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि एक वफादार कार्यकर्ता को हटाकर TMC से आए शख्‍स के लिए रास्‍ता बनाया गया है।

शिकायत

TMC की रिफ्यूजी इकाई ने दी यह शिकायत

NDTV के अनुसार हाजरा के बयान को लेकर TMC की रिफ्यूजी इकाई की ओर से दी गई शिकायत में कहा है कि भाजपा नेता ने एक महिला और राज्य की प्रमुख यानी मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। इससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है। ऐसे में पुलिस को उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि मुख्यमंत्री बनर्जी तीन दिन की यात्रा पर सिलीगुड़ी में हैं। वहां वह प्रशासनिक व्‍यवस्‍था की समीक्षा करेंगी।

किनारा

हाजरा के बयान पर भाजपा ने किया किनारा

हाजरा के बयान को लेकर भाजपा ने किनारा कर लिया है। भाजपा के नवनियुक्त उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने कहा, "जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को सावधान रहना चाहिए कि वे क्या बोलते हैं।" इसी तरह बंगाल भाजपा के महासचिव सयंतन बसु ने कहा, "हम प्रार्थना करते हैं कि अनुपम हाजरा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ही स्वस्थ्य रहें और दोनों में से किसी को भी कोरोना का संक्रमण न हो। मैं प्रार्थना करता हूं कि दोनों की उम्र लंबी हो।"