कांग्रेस की अर्नब व्हाट्सऐप चैट की JPC जांच की मांग; जून में होगा अध्यक्ष का चुनाव
शुक्रवार को हुई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी ने राष्ट्रीय महत्व से जुड़े तीन मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किए हैं। साथ ही यह फैसला भी लिया गया है कि कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के लिए जून में चुनाव होंगे। CWC ने किसान प्रदर्शन, कोरोना वायरस वैक्सीन और पत्रकार अर्नब गोस्वामी की मीडिया में आई व्हाट्सऐप चैट पर प्रस्ताव पारित किए हैं। पार्टी ने व्हाट्सऐप चैट मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने की मांग की है।
आंदोलन का समर्थन करने के लिए कांग्रेस ने योजना तैयार की- वेणुगोपाल
बैठक के बाद पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और वह तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगी। मीडिया को जानकारी देते हुए केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कार्यसमिति ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए ऊपर से नीचे के स्तर तक की कार्ययोजना तैयार की है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई थी।
सरकार ने बातचीत के नाम पर असंवेदनशीलता दिखाई- सोनिया गांधी
सोनिया ने बैठक में कहा कि सरकार ने किसानों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है। ये तीनों कानून जल्दबाजी में बनाए गए और संसद में इन पर चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस इन कानूनों को खारिज करती है।
अर्नब गोस्वामी व्हाट्सऐप चैट की JPC जांच की मांग
आज पारित किए दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस कार्यसमिति ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी और BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से मांग की है। बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि गोस्वामी की कथित वायरल वाट्सएप चैट को लेकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से पूरी तरह से समझौता किया गया। सरकार ने इस पर चुप्पी साधी हुई है।
दूसरों के देशभक्ति का सर्टिफिकेट देने वाले खुद बेनकाब हो गए- सोनिया
सोनिया ने कहा, "कुछ दिन पहले एंटोनी जी ने कहा था कि सैन्य अभियानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करना देशद्रोह है। फिर भी इस मामले पर सरकार की चुप्पी हैरान करती है। लोगों को देशभक्ति के सर्टिफिकेट देने वाले खुद बेनकाब हो गए हैं।" गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अर्बन गोस्वामी की चैट का मामला संसद में भी उठाने की बात कही थी।
वैज्ञानिकों की प्रशंसा वाला प्रस्ताव भी पारित
कांग्रेस ने कम समय में कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए वैज्ञानिक की प्रशंसा की है। पार्टी ने वैज्ञानिकों की सराहना का प्रस्ताव पास करते हुए लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आने की अपील की है।
जून में कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष
मई आखिर तक पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने के बाद कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव होंगे। केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति ने निर्णय लिया है कि जून 2021 तक निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा। तब तक सोनिया गांधी के कंधों पर ही कांग्रेस की कमान रहेगी। माना जा रहा है कि राहुल गांधी एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर लौट सकते हैं। कई कांग्रेस नेता ऐसे संकेत दे चुके हैं।