
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, होम क्वारंटाइन में रहेंगे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके चलते महाराष्ट्र अभी भी देश का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। गुरुवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी के भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी क्वारंटाइन में जाने तथा अपनी जांच कराने की अपील की है।
जांच
उपमुख्यमंत्री ने तबीयत बिगड़ने पर कराई थी जांच
उच्चाधिकारियों ने बताया कि उपमुख्यमंत्री पवार ने गत दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद बुधवार को अपनी कोरोन वायरस की जांच कराई थी। इसमें उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इससे पहले NCP महासचिव शिवाजीराव गार्जे ने बुधवार को ट्वीट किया था कि अजीत पवार गुरुवार को मुंबई कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने कारण स्प्ष्ट नहीं किया था, लेकिन अब उनके संक्रमण की पुष्टि हो गई।
कारण
पवार ने पिछले सप्ताह किया था बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
बता दें कि उपमुख्यमंत्री पवार ने पिछले सप्ताह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों का दौरा किया था।
उस दौरान उनके किसी संक्रमित के संपर्क में आने की संभावना है।
उन्होंने सोलापुर जिले में संकट से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ राजस्व अधिकारियों को नुकसान के आकलन के काम को पूरा करने का निर्देश दिए थे।
संक्रमित
महाराष्ट्र के ये मंत्री और नेता हो चुके हैं संक्रमित
महाराष्ट्र में अब तक कई नेता और मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राज्य कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे, आवास मंत्री जितेंन्द्र आव्हाण और सार्वजनिक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, ऊर्जा मंत्री नितिन राउत, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशर्रफ, पशुपालन मंत्री सुनील केदार संक्रमित हो चुके हैं।
इसी तरह बालासाहेब पाटिल, वस्त्र मंत्री असलम शेख, राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार, संजय बंसोडे और विश्वजीत कदम भी संक्रमित हो चुके हैं।
स्थिति
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 55,839 नए मामले सामने आए और 702 मरीजों की मौत हुई है।
देश में कुल मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है, वहीं 1,16,616 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,15,812 हो गई है।
इसी तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,17,658 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक कुल 42,633 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र सबसे प्रभावित राज्य है।