Page Loader
महाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंची, राहत-बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र: भिवंडी इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 20 पहुंची, राहत-बचाव कार्य जारी

Sep 22, 2020
02:31 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में भिवंडी इलाके में सोमवार तड़के हुई इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। मंगलवार को सात और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 20 पर पहुंच गई है। मृतकों में आठ बच्चे शामिल हैं। घटना स्थल पर अभी तक राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है। उधर, NDRG और दमकल विभाग की टीम ने मलबे से अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

हादसा

गहरी नींद में सो रहे थे लोग और गिर गई तीन मंजिला इमारत

बता दें कि सोमवार तड़के करीब 03:40 बजे मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास स्थित नरपोली के पटेल कंपाउंड इलाके में बनी इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। इस इमारत में करीब 40 फ्लैट थे और उनमें करीब 150 लोग रहते थे। पुलिस और NDRF की टीमें पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

बयान

लोगों की तलाश के लिए किया जा रहा है कैनाइन दस्ते का इस्तेमाल

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार NDRF के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि अब तक 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इनमें 14 पुरुष, 10 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इसी तरह मलबे में फंसे अन्य लोगों की तलाश के लिए कैनाइन दस्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह इमारत भिवंडी-निजामपुर नगर निगम की जर्जर इमारतों की सूची में नहीं थी। ऐसे में अब इमारत के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई

इमारत के मालिक के खिलाफ दर्ज किया मामला

भिवंडी के पुलिस उपायुक्त (DCP) राजकुमार शिंदे ने बताया कि इमारत का सही रख-रखाव नहीं करने को लेकर मालिक सैय्यद अहमद जिलानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 337, 338, 304(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश जारी है, जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इमारत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद लोग थोड़े शांत हुए हैं।

मुआवजा

मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा

महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को घटना स्थल का जायजा लिया और अस्पताल पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भिवंड़ी इलाके में 102 इमारते जर्जर हालत में हैं और वहां से लोगों को निकाल लिया गया है। इमारत को खाली करने के लिए 5 फरवरी को नोटिस दिया गया था, लेकिन इसे खाली नहीं किया गया।

दुख

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने घटना पर जताया दुख

उधर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर इमारत हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

अन्य घटना

भिवंडी में इमारत ढहने की एक महीने के अंदर दूसरी घटना

भिवंडी में इमारत ढहने की यह एक महीने के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले 21 अगस्त को शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी। 24 अगस्त को महाड स्थित एक पांच मंजिला इमारत की ऊपरी तीन मंजिलें ढह गई थीं। उसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी। जुलाई में मुंबई के डोंगरी में भी चार मंजिला इमारत ढहने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।