महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में ढही तीन मंजिला इमारत; 10 लोगों की मौत, 20 फंसे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं लगभग 20 लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इमारत आज सुबह तड़के गिरी और हादसे के समय ज्यादातर परिवार सो रहे थे। पहले स्थानीय लोगों ने ही मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इसके बाद मौके पर पहुंची राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने बचाव अभियान संभाला। इमारत कैसे गिरी, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है।
सुबह 3:40 बजे गिरी इमारत
गिरने वाली इमारत मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास स्थित नरपोली के पटेल कंपाउंड इलाके में थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमारत सुबह करीब 3:40 बजे गिरी और हादसे के समय ज्यादातर लोग सोए हुए थे। पुलिस और NDRF की टीमें पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कम के कम 20 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, वहीं NDRF की टीम ने एक बच्चे समेत पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मलबे से अब तक 10 शव निकाले गए
मलबे से अभी तक 10 शवों को निकाला जा चुका है और ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। NDRF के साथ-साथ फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें अभी भी बचाव कार्य में लगी हुई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के समय इमारत में 20 परिवार रह रहे थे और इमारत लगभग 40 साल पुरानी है। अभी तक इमारत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है।
भिवंडी में इमारत ढहने की एक महीने के अंदर दूसरी घटना
बता दें कि भिवंडी में इमारत ढहने की ये एक महीने के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले 21 अगस्त को शांति नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई थी, वही कई लोग घायल हुए थे। ये इमारत जर्जर हालत में थी और इसमें आई दरारों को देखते हुए परिवारों को पहले ही बाहर निकाला जा चुका था। हादसे के समय कुछ लोग अपना सामान इकट्ठा करने के लिए यहां आए थे।
24 अगस्त को रायगढ़ में भी ढह गई थी पांच मंजिला इमारत
इससे बाद 24 अगस्त को रायगढ़ में भी इमारत ढहने का एक मामला सामने आया था। महाड स्थित इस पांच मंजिला इमारत की ऊपरी तीन मंजिलें पूरी तरह से ढह गई थीं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, वही कई घायल हुए थे। महाराष्ट्र सरकार ने इमारत गिरने के लिए ठेकेदार और आर्किटेक्ट को जिम्मेदार ठहराया था और इमारत का नक्शा सही न होने और घटिया गुणवत्ता का माल इस्तेमाल किए जाने की आशंका व्यक्त की थी।
डोंगरी में इमारत ढहने से गई थीं दर्जनों जानें
इससे पहले जुलाई में मुंबई के डोंगरी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढहने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। 90-100 साल पुरानी इस इमारत में 6-7 परिवार रहते थे।