ऐपल आईफोन 12 सीरीज में लॉन्च हुए चार नए मॉडल्स, जानिये इनसे जुड़ी हर बात
दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत आईफोन के चार नए मॉडल लॉन्च हुए हैं। इनके नाम आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 12 प्रो, आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी है। डिजिटल लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी ने बताया कि सभी नए आईफोन 5G को सपोर्ट करेंगे। कंपनी के प्रमुख टिम कुक ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि यह आईफोन के लिए एक नए युग की शुरुआत है।
6.1 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ आईफोन 12
आईफोन 12 में फ्लैट-मेटल फ्रेम और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 'सेरेमिक शील्ड' दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन गिरने की स्थिति में यह बेहतर सुरक्षा देगी। ऐपल ने यह भी दावा किया है कि इसमें सबसे ज्यादा 5G बैंड हैं। इसमें 1170x2532 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.1 इंच की OLED स्क्रीन और A14 बायोनिक चिप लगी है। फोन में दो 12MP कैमरा सेंसर लगा है। यह कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
आईफोन 12 मिनी
ऐपल ने आईफोन 12 जैसा एक आईफोन 12 मिनी भी लॉन्च किया है। इसका हार्डवेयर आईफोन 12 जैसा है, लेकिन यह उसकी तुलना में छोटा है। इसमें 1080x2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 5.4 इंच स्क्रीन लगी है।
आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स
नई सीरीज में अगले मॉडल आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स हैं। आईफोन 12 प्रो में 1170x2532 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.1 इंच की OLED स्क्रीन और प्रो मैक्स में 1284x2778 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। दोनों मॉडल स्टेनलेस स्टील बॉडी, डस्ट और वाटर रजिस्टेंस, सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, मैगसेफ टेक्नोलॉजी और A14 बायोनिक चिप के साथ लॉन्च हुए हैं। अमेरिका में इनकी कीमतें क्रमश: लगभग 73,345 और लगभग 80,690 रुपये है।
प्रो आईफोन्स में मिलेगी डोल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा
आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का मेन लेंस, 12MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस है। साथ ही दोनों मॉडल में LiDAR स्कैनर भी दिया गया है। दोनों मॉडल में लगे कैमरा 60fps पर 4K रेजॉल्यूशन के साथ 10-bit HDR और डोल्बी विजन HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि अब तक किसी स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं था।
भारत में कितनी होगी कीमत?
भारत में आईफोन 12 प्रो और प्रो मैक्स के 128GB मॉडल की कीमत क्रमश: 1,19,900 और 1,29,900 से शुरू होगी। आईफोन 12 मिनी और 12 के 64GB मॉडल की शुुरुआती कीमत 69,900 रुपये और 79,900 रुपये है। स्टोरेज के साथ इनके दाम बढ़ते जाएंगे। आईफोन 12 और प्रो के लिए 23 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर शुरू होंगे वहीं प्रो मैक्स और मिनी को 6 नवंबर से बुक किया जा सकेगा। भारत में इनकी लॉन्चिंग की जानकारी नहीं मिली है।
होमपैड मिनी भी हुआ लॉन्च
ऐपल ने आईफोन के नए मॉडल के साथ-साथ होमपोड स्मार्ट स्पीकर का छोटा और सस्ता वर्जन होमपैड मिनी भी लॉन्च किया है। भारत में इसकी कीमत 9,900 रुपये है। यह सिरी को भी सपोर्ट करता है।
नए मॉडल के साथ हेडफोन और चार्जर नहीं होगा
ऐपल ने लगभग चार साल पहले Type-C USB को लाने के लिए मैकबुक से मैगसेफ चार्जिंग को हटा दिया था। अब नए मॉडल के साथ यह एक बार वापस आई है। मैगसैफ टेक्नोलॉजी में मैग्नेट की मदद से डिवाइस की बैटरी को चार्ज किया जाता है। कंपनी का कहना है कि पर्यावरण पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए यह फैसला दिया है। साथ ही कंपनी ने आईफोन और वॉच के लिए कॉम्बो फोल्डिंग चार्ज भी लॉन्च किया है।