Page Loader
गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले पांच कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा, बाकी को भेजा जा रहा जयपुर

गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले पांच कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा, बाकी को भेजा जा रहा जयपुर

Mar 15, 2020
04:34 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के बाद अब गुजरात में भी कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है और उसने अपने सभी विधायकों को अलग-अलग जगह पर होटलों में रखने का फैसला लिया है। इस बीच उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। ये पूरा घटनाक्रम राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहा है जिसमें चार सीटें दांव पर हैं और चौथी सीट के लिए भाजपा और काग्रेंस में जोर-आजमाइश होगी।

समीकरण

क्या है गुजरात विधानसभा और राज्यसभा का गणित?

180 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के 103 विधायक हैं। इसके अलावा उसे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के एक और भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के दो विधायकों का भी समर्थन हासिल है और उसके साथ खड़े विधायकों की संख्या 106 है। वहीं कांग्रेस के 73 विधायक हैं और उसे निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी का समर्थन हासिल है। गुजरात में एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 वोट चाहिए और भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट आसानी से जीत सकती हैं।

मुकाबला

चौथी सीट पर फंसेगा पेच, कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर

असली पेच चौथी सीट पर फंस सकता है और कांग्रेस इसी को लेकर चिंतित है। उसे डर सता रहा है कि भाजपा खरीद-फरोख्त कर उसके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर सकती है और पांच विधायकों के इस्तीफे ने उसके इस डर को और बढ़ा दिया है। इसी कारण उसने अपने 14 विधायकों को राजस्थान की राजधानी जयपुर भेज दिया है जहां कांग्रेस की सरकार है। इन सभी को यहां एक रिजॉर्ट में रखा जाएगा।

योजना

36 और विधायकों को भेजा जाएगा जयपुर

कांग्रेस ने जयपुर भेजे गए इन सभी विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी है। वे अपने परिजनों और परिचित लोगों से भी नहीं मिल सकेंगे। खबरों के अनुसार, कांग्रेस अन्य 36 विधायकों को भी जयपुर भेजेगी और इसके बाद इन सभी विधायकों को एक साथ उदयपुर शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं पांच अन्य विधायकों को गुजरात के ही एक रिजॉर्ट में रखा जाएगा। बाकी बचे विधायक गुजरात में ही रहकर विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

बयान

भाजपा को तीन सीटें जीतने का भरोसा, कांग्रेस ने कहा- हारेगी भाजपा

इस बीच चार सीटों पर होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है और उसने तीनों सीटें जीतने का भरोसा जताया है। शुक्रवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने तीन सीटें जीतने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी है और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा। वहीं कांग्रेस के भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम ने बढ़ाया कांग्रेस का डर

मध्य प्रदेश का हालिया सियासी घटनाक्रम भी गुजरात कांग्रेस में डर पैदा कर रहा है। यहां पार्टी के शीर्ष नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अचानक से इस्तीफा दे सबको चौंका दिया था। इसके बाद उनके खेमे के 22 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था। इन इस्तीफों के कारण न केवल राज्य की कांग्रेस सरकार पर तलवार लटक रही है, बल्कि गुजरात के साथ 26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव में सीटों का नुकसान भी हो सकता है।