Page Loader
MP TET 2020 के लिए जारी हुआ नोटिस, जानें कब से होंगे आवेदन

MP TET 2020 के लिए जारी हुआ नोटिस, जानें कब से होंगे आवेदन

Jan 02, 2020
06:41 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक की नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश ने प्राइमरी लेवल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षक के रुप में काम करना एक गर्व की बात होती है। शिक्षक ही छात्रों के भविष्य को बनाता है। इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। MP TET 2020 अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

MP TET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 06 जनवरी, 2020 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 है। वहीं आवेदन पत्र में सुधार करने की तिथि 19-25 जनवरी, 2020 है। MP TET एक पात्रता परीक्षा है। इसे पास करने वाले प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर भर्ती होने के पात्र होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन ही जारी कर दिए जाएंगे।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 570 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 320 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करने वाले और B.Ed/D.El.Ed करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक आधिसूचना देखें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाना होगा। अन्य माध्यम से आवेदन नहीं किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर इस परीक्षा के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। आवेदन पत्र में उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें शॉर्ट नोटिस

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए जारी शॉर्ट नोटिस देखने के लिए आप आधिकारिक वेबासइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। शॉर्ट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें