Page Loader
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, लिखा- तुमने आखिरकार दुनिया को दिखा दिया
अमिताभ बच्चन ने की बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन पर लुटाया प्यार, लिखा- तुमने आखिरकार दुनिया को दिखा दिया

Jul 16, 2025
03:47 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अभिषेक पर प्यार लुटाते रहते हैं। अब एक बार फिर अमिताभ ने अभिषेक की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। बिग बी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बेटे के लिए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। उन्होंने अभिषेक की इस साल आई फिल्मों और उनमें उनके अभिनय की तारीफ की है। वह अभिषेक की अलग-अलग भूमिकाओं के मुरीद हो गए हैं।

पोस्ट

अभिताभ ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट

अमिताभ ने लिखा, 'अभिषेक, एक साल में 3 फिल्में बनाईं और तीनों अलग-अलग भूमिकाएं- 'आई वॉन्ट टू टॉक', 'हाउसफुल 5' और 'कालीधर लापता'। तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सबसे अलग किरदार। कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है। सब में यही लगा कि यही किरदार है। ऐसा आज के युग में देखना, अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना, ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया। मेरा दिल से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।'

प्यार

मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता- अमिताभ 

अमिताभ ने आगे लिखा, 'हां, हां, हां। तुम मेरे बेटा हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता। अभी साल का अंत नहीं हुआ है, न जाने क्या क्या गुण और दिखोगे।' इससे पहले अमिताभ ने फिल्म 'कालीधर लापता' के लिए बेटे अभिषेक की पीठ थपथपाई थी। काम के मोर्चे पर बात करें तो अभिषेक जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे। उनके पास फिल्म 'राजा शिवाजी' भी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट