Page Loader
कोरोना चला गया है, रैलियों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रहीं ममता- बंगाल भाजपा प्रमुख

कोरोना चला गया है, रैलियों को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रहीं ममता- बंगाल भाजपा प्रमुख

Sep 11, 2020
01:23 pm

क्या है खबर?

जहां एक तरफ देश में कोरोना वायरस महामारी रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर नेताओं का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और बयानबाजी जारी है। इस बार ऐसा ही एक गैर-जिम्मेदाराना बयान पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने दिया है। अपनी एक रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म हो गया है और ममता केवल भाजपा को रैली करने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रही हैं।

विवादित बयान

घोष बोले- कोरोना गया, नाटक कर रहीं दीदी

धनियाखली में एक रैली को संबोधित करते हुए घोष ने कहा, "कोरोना चला गया है। दीदीमोेनी (ममता बनर्जी) नाटक कर रही हैं और लॉ़कडाउन लगा रही हैं ताकि भाजपा राज्य में बैठकें और रैलियां न कर सके। हमें कोई नहीं रोक सकता है।" उनका ये बयान बंगाल भाजपा के उस रुख के बिल्कुल विपरीत है जिसमें उसने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या जानबूझकर कम दिखाने का आरोप लगाया था।

नियमों का उल्लंघन

रैली में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग समेत तमाम नियमों की धज्जियां

घोष ने न केवल अपने भाषण में कोरोना वायरस महामारी के खतरे को कम करके आंका, बल्कि उनकी रैली में भी वायरस से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया गया। रैली के वीडियो में सैकड़ों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा कुछ लोगों को छोड़कर किसी ने भी मास्क नहीं पहना हुआ है और घोष भी बिना मास्क के भाषण दे रहे हैं।

स्थिति

देश में सामने आ रहे दुनिया में सबसे अधिक मामले

घोष की तरफ से ये गैरजिम्मेदाराना व्यवहार ऐसे समय पर देखने को मिला है जब देश में रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरूवार को देश में 96,551 नए मामले सामने आए और 1,209 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस की वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं और दुनिया में अभी तक किसी भी देश में एक दिन में इतने मामले सामने नहीं आए।

अपील

प्रधानमंत्री मोदी की अपील का भी घोष पर असर नहीं

कोरोना वायरस के मामलों में इस रिकॉर्ड तेजी को देखते हुए गुरूवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से वायरस को हल्के में न लेने और फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया था। लेकिन लगता है कि उनकी पार्टी के ही नेता उनकी बात नहीं सुन रहे। बता दें कि घोष ने ये रैली ऐसे समय पर की थी जब बाकी शीर्ष नेता वर्चुअल रैली कर रहे हैं।

जानकारी

बंगाल में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर अगले साल चुनाव होना है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला ममता बनर्जी की TMC और भाजपा के बीच में है। बंगाल के किले को फतह करने के लिए भाजपा ने पूरी जान लगा रखी है।