दिल्ली: कोरोना वायरस पर अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक, केजरीवाल हो सकते हैं शामिल
क्या है खबर?
दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज शाम इस पर तत्काल बैठक बुलाई है। NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये बात कही है।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। बैठक शाम 5 बजे नॉर्थ ब्लॉक में शाह के ऑफिस में होगी।
बता दें कि केजरीवाल और शाह इससे पहले दो बार महामारी पर बैठक कर चुके हैं।
रिपोर्ट
शाह और केजरीवाल के बीच हो सकती है ICU बेडों की कमी पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में शाह और केजरीवाल के बीच कोरोना वायरस मरीजों के लिए ICU बेडों की कमी पर विशेष चर्चा हो सकती है।
कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण शहर में ICU बेड कम पड़ने लगे हैं और 12 नवंबर तक अस्पतालों में मात्र 13 प्रतिशत ICU बेड खाली थे।
इसी को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को 33 निजी अस्पतालों के 80 प्रतिशत ICU बेड आरक्षित करने की अनुमति दे दी है।
मौजूदा स्थिति
दिल्ली में अभी क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली में अभी तक कुल 4,82,170 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और इनमें से 7,519 मरीजों की मौत हुई है।
बीते कुछ हफ्तों में शहर में स्थिति काफी बिगड़ी है और अभी रोजाना 7,000-8,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मौतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और बीते कुछ दिन से रोजाना 90 से अधिक मौतें हो रही हैं। एक दिन 100 से अधिक मौतें हुईं।
कारण
इन कारणों से दिल्ली में बढ़ रहे मामले
दिल्ली में ये कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर है और ये अभी तक की लहरों में सबसे भीषण है। पहली और दूसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 4,000 के आसपास नए मामले सामने आए थे, वहीं तीसरी लहर में ये आंकड़ा 8,593 तक पहुंच गया है।
त्योहारों पर भीड़ के बीच सुरक्षा नियमों का पालन न किए जाने और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को इस उछाल का कारण माना जा रहा है।
सीरोलॉजिकल सर्वे
दिल्ली का हर चौथा व्यक्ति हो चुका है कोरोना से संक्रमित
अक्टूबर में हुए दिल्ली के सीरो सर्वे के अनुसार, दिल्ली की 25 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और उनके खून में वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। सर्वे में पुरूषों (25 प्रतिशत) के मुकाबले अधिक महिलाओं (26.1 प्रतिशत) में एंटीबॉडीज पाई गईं।
इससे पहले हुए जुलाई में हुए सीरो सर्वे में 23.4 प्रतिशत, अगस्त में 28.3 प्रतिशत और सितंबर में 25 प्रतिशत लोगों को खून में कोरोना की एंटीबॉडीज पाई गईं थीं।