बिहार चुनाव: देर रात तक आएंगे अंतिम नतीजे, इस बार इतना समय क्यों लग रहा है?

सुबह से चल रही बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना देर रात तक जारी रह सकती है। चुनाव आयोग ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि 35 राउंड की गिनती के बाद अंतिम नतीजे घोषित होते-होते रात हो सकती है। आमतौर पर मतगणना वाले दिन दोपहर तक नतीजों का पता चल जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। आइये, जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में इतना समय क्यों लग रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित किए गए थे। महामारी की वजह से मतदान के साथ-साथ मतगणना में भी इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। इन्हीं बदलावों की वजह से नतीजों का ऐलान होने में देरी हो रही है। चुनाव आयोग ने बताया कि हर बार 38 जगहों पर मतगणना होती थी, लेकिन इस बार 55 जगहों पर यह प्रक्रिया जारी है। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।
इसके अलावा पिछले चुनावों की तुलना में इस बार 63 प्रतिशत अधिक मतदान केंद्र बने थे। महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस बार हर मतदान केंद्र पर अधिकतम 1,000 लोगों को मत देने की इजाजत थी। ज्यादा मतदान केंद्र बनने का मतलब है कि वहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की संख्या भी ज्यादा होगी। अब तक हर बार 65,000 मतदान केंद्रों पर लगी EVM से वोट गिने जाते थे, लेकिन इस बार यह संख्या 1.06 लाख हो गई है।
साथ ही इस बार किसी भी विधानसभा सीट पर नतीजों का ऐलान करने से पहले कम से कम 19 और अधिकतम 51 राउंड की गिनती होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, अगर औसत निकाला जाए तो हर सीट पर लगभग 35 राउंड की गणना के बाद वहां से विजेता का ऐलान किया जा सकेगा। पिछले चुनावों तक 26 राउंड की गणना के बाद विजेता का पता लग जाता था। इस बार राउंड बढ़ने के कारण भी देरी होगी।
इसके अलावा इस बार हर मतगणना हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सात टेबल रखी गई है। पिछले चुनावों तक हर हॉल में 14 टेबल होती थीं। इन सब कारणों के कारण मतगणना में ज्यादा समय लगेगा और नतीजे आने में देरी होगी।
अभी तक के रुझानों के अनुसार, बिहार में दोनों गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। NDTV के अनुसार, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 125 सीटों पर आगे चल रहा है और महागठबंधन 110 सीटों पर आगे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा और आठ सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं। राज्य में सरकार बनाने के लिए 122 का आंकड़ा जरुरी है।