ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: डे-नाइट टेस्ट में प्रतिदिन आ सकेंगे 27,000 दर्शक
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने में एक महीने से अधिक का समय बाकी है, लेकिन अभी से इसकी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
दोनों टीमों के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा और यह डे-नाइट टेस्ट होगा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने घोषणा कर दी है कि डे-नाइट टेस्ट में प्रतिदिन 27,000 दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी।
बयान
डे-नाइट टेस्ट में आ सकेंगे 50 प्रतिशत दर्शक- CA
CA ने अपनी रिलीज में कहा, "SCG जो वनडे, टी-20 और पिंक टेस्ट होस्ट करने वाली है को अपनी क्षमता के 50 प्रतिशत फैंस को लाने की अनुमति दी गई है। कैनबेरा को भी टी-20 और वनडे और एडिलेड को ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत फैंस लाने की अनुमति दी गई है।"
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को प्रतिदिन 25 हजार दर्शक लाने की अनुमति मिली है।
शेड्यूल
वनडे सीरीज के साथ शुरु होगा दौरा
27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु होगा। पहले दो मुकाबले सिडनी में और अंतिम मुकाबला कैनबेरा में खेला जाएगा।
कैनबेरा में ही टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी और अंतिम दो टी-20 खेलने के लिए टीमें वापस सिडनी आएंगी।
भारतीय टीम के 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की उम्मीद है और वे सिडनी में ही 14 दिन क्वारंटाइन होकर ट्रेनिंग की शुरुआत करेंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट
मार्च के बाद ऑस्ट्रेलिया में होगी इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में एक वनडे मैच खेला था जिसे खाली स्टेडियम में खेला गया था।
इसके बाद से देश में इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट की वापसी हो चुकी है।
शेफील्ड शील्ड के साथ ही महिलाओं का बिग बैश लीग (WBBL) भी खेला जा रहा है।
पुरुषों की बिग बैश लीग भी अगले महीने से शुरु होगी।
विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल एक ही टेस्ट खेलेंगे कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केवल डे-नाइट टेस्ट में ही हिस्सा लेंगे।
पहला टेस्ट खेलने के बाद कोहली भारत लौट आएंगे क्योंकि जनवरी के पहले सप्ताह में वह पिता बनने वाले हैं।
रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है, लेकिन लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है।
अंतिम तीन टेस्ट में अजिंक्या रहाणे टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
शेड्यूल
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम
वनडे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे: 27 नवंबर (सिडनी)
दूसरा वनडे: 29 नवंबर (सिडनी)
तीसरा वनडे: 02 दिसंबर (कैनबेरा)
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टी-20: 04 दिसंबर (कैनबेरा)
दूसरा टी-20: 06 दिसंबर (सिडनी)
तीसरा टी-20: 08 दिसंबर (सिडनी)
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:
पहला टेस्ट: 17 से 21 दिसंबर (डे-नाइट) (एडिलेड)
दूसरा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
तीसरा टेस्ट: 7 से 11 जनवरी (सिडनी)
चौथा टेस्ट: 15 से 19 जनवरी (ब्रिस्बेन)