
दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक विधानसभा में पेश, इस साल 5,000 छात्रों को मिलेगा दाखिला
क्या है खबर?
दिल्ली में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
दिसंबर में दिल्ली मंत्रिमंडल से दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना करने की मंजूरी मिलने के बाद आज उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इससे संबंधित विधेयक विधानसभा में पेश किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिसमें शिक्षा को कुल बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा देना शामिल है।
जानकारी
शिक्षा क्रांति का श्रेय ज्यादातर शिक्षकों को जाता है- सिसोदिया
हिंदुस्तान के मुताबिक, सिसोदिया ने दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय विधेयक पेश करते हुए सदन में कहा, "यह रूमानियत का फॉर्मूला नहीं है। हम शिक्षा को सबसे बुनियादी जरूरत मानते हुए ऐसा कर रहे हैं। शिक्षा क्रांति का श्रेय ज्यादातर शिक्षकों को जाता है।"
शिक्षक
इस साल 5,000 छात्रों के लिए खोला जाएगा शिक्षक विश्वविद्यालय
सिसोदिया ने शनिवार को बक्करवाला गांव में निर्मित हो रहे दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कैंपस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि विश्वविद्यालय इस साल कुल 5,000 छात्रों के लिए खोला जाएगा।
उन्होंने कहा, "संबंधित विभाग उन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को लाने पर भी काम कर रहा है जिन्होंने विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ काम किया है। वह दिल्ली में शिक्षकों को तैयार करने में मदद करेंगे।"
बनावट
12 एकड़ भूमि पर बन रहा दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय कैसा होगा?
बता दें कि दिल्ली सरकार 12 एकड़ भूमि पर दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना कर रही है।
निर्माणाधीन चार मंजिला विश्वविद्यालय ब्लॉक को दो भागों में बांटा गया है जिसमें प्रशासनिक मंजिल और शिक्षा तल शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर प्रशासनिक कार्यालय होगा, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कक्षाएं चलेंगी।
विश्वविद्यालय में लेक्चरर हॉल, डिजिटल लैब और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ-साथ एक लाइब्रेरी भी होगी।
नियुक्ति
विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त विद्वान नियुक्त किए जाएंगे- केजरीवाल
20 दिसंबर, 2021 को दिल्ली कैबिनेट से विश्वविद्यालय निर्माण की मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पाठ्यक्रम पूरा करते वक्त जो छात्र विश्वविद्यालय में नामांकित होंगे, उन्हें प्रशिक्षण कार्यों के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने प्रस्तावित किया है कि दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसर विश्व स्तरीय ख्याति प्राप्त विद्वान नियुक्त किए जाएंगे और इसकी स्थापना बक्करवाला गांव के पास की जाएगी।"