क्या तिहाड़ जेल में बनाई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना? पुलिस ने ली तलाशी
पंजाब कांग्रेस के नेता और लोकप्रिय गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में रची गई थी। इसको लेकर पुलिस ने सोमवार को तिहाड़ जेल में बंद हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक लॉरेंस बिश्नोई की सेल की तलाशी ली है। इसके अलावा बिश्नोई और उनके सहयोगियों, काला जठेड़ी और काला राणा से गहन पूछताछ भी की है।
तिहाड़ जेल तक कैसे पहुंची पुलिस की निगाहें?
पुलिस के अनुसार, कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इसी तरह मूसेवाला को जान से मारने की धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई भी गोल्डी बराड़ से जुडा है और वह वर्तमान में दिल्ली की जेल नंबर आठ में बंद है। ऐसे में उसका हत्या के पीछे हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता। अब बिश्नोई पर 24 घंटे कड़ी नजर रखी जा रही है।
तिहाड़ जेल से मिला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से संपर्क वाला नंबर
सूत्रों के अनुसार, पुलिस के हाथ तिहाड़ जेल से गोल्डी बराड़ के संपर्क वाला एक मोबाइल नंबर लगा है। इस नंबर का इस्तेमाल कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया शाहरुख नाम का अपराधी कर रहा था। वह एक मैसेजिंग ऐप के जरिए बराड़ के संपर्क में था। शक है कि कुछ दिन पहले राजस्थान की अजमेर जेल से तिहाड़ शिफ्ट किए गए बिश्नोई ने उसी नंबर के जरिए बराड़ से संपर्क कर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाई थी।
पुलिस ने ली बिश्नोई की सेल की तलाशी
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, मोबाइन नंबर के कारण पुलिस का शक गहरा गया है और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कुछ अधिकारियों ने तिहाड़ जेल पहुंचकर बिश्नोई की सेल की सघन तलाशी ली है। इसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध वस्तुएं भी मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी मामले की जांच के लिए बिश्नोई और उसके सहयोगी काला जठेड़ी और काला राणा से भी गहन पूछताछ कर रहे हैं और उनकी निगरानी भी बढ़ाई गई है।
बरामद कार से रखी गई थी मूसेवाला की गतिविधि पर नजर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के बाद पंजाब पुलिस द्वारा बरामद की गई बोलेरो कार से ही कुछ महीने पहले भी मूसेवाला की गतविधि पर नजर रखी गई थी, लेकिन उस दौरान मूसेवाला की सुरक्षा के कारण वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सका था। उन्होंने बताया कि पुलिस अब शाहरुख के फोन की जांच कर रही है। इसी तरह मामले में गहन पूछताछ के लिए बिश्नोई को रिमांड पर पंजाब ले जाने की योजना बना रही है।
मानसा जाते समय की गई थी मूसेवाला की हत्या
बता दें कि मूसेवाला रविवार शाम को महिंद्रा जीप से अपने दो दोस्तों के साथ मानसा जिले के जवाहरके गांव जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से अन्य कार में सवार होकर आए आठ हमलावरों ने उनकी जीप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें मूसेवाला घायल हो गए। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। इस घटना के बाद मूसेवाला की सुरक्षा कम करने पर राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की आलोचना हो रही है।
वारदात के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने क्या डाली थी पोस्ट?
मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट के डालकर इसकी जिम्मेदारी ली थी। बराड़ ने लिखा था, 'सभी भाइयों को राम राम, सत श्री अकाल, आज जो मूसेवाला की हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं गोल्डी बरार, सचिन विश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप लेते हैं।' पोस्ट में आगे लिखा है कि, 'इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी। उसी का हमने आज बदला ले लिया है।'
मूसेवाला के पिता ने की CBI या NIA जांच की मांग
मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर मानसा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या के लिए हमला) और 341 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत FIR दर्ज की गई है। मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर घटना की CBI या NIA जांच कराने की मांग की है। इसी तरह घटना की जांच हाई कोर्ट जज से कराने की मांग की है।