गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में अब तक क्या-क्या सामने आया?
पंजाब के मानसा जिले में कांग्रेस नेता और लोकप्रिय गायक-रैपर सिद्धू मूसेवाला की रविवार को गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इधर, मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से जांच कराने की मांग की है। आइये जानते हैं इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है।
मानसा जाते समय की गई थी मूसेवाला की हत्या
मूसेवाला रविवार शाम को महिंद्रा जीप से अपने दो दोस्तों के साथ मानसा जिले के जवाहरके गांव जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से अन्य कार में सवार होकर आए आठ हमलावरों ने उनकी जीप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें मूसेवाला और उनके दोनों दोस्त घायल हो गए। बाद में मूसेवाला को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
मूसेवाला के पिता की रिपोर्ट पर दर्ज हुई FIR
मामले में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर मानसा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या के लिए हमला) और 341 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत FIR दर्ज की है। मूसेवाला के पिता ने आरोप लगाया कि मूसेवाला को लॉरेंस बिश्नोई गैंग और अन्य लोगों से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी मिल रही थी। वह अपने बेटे की हत्या के गवाह हैं।
घर से सुरक्षा कमांडो के बिना ही निकले थे मूसेवाला
हमले की धमकियों के बाद से ही मूसेवाला को चार कमांडो और बुलेट प्रूफ कार मिल हुई थी, लेकिन सुरक्षा कम किये जाने पर दो कमांडो हटा लिए गए। उनके पिता ने कहा, "मेरा बेटा अपने दोस्तों के साथ जीप से निकला था। वह बुलेटप्रूफ कार और दो गार्डों को भी अपने साथ नहीं ले गया। बाद में मैंने दो कमांडों के साथ एक दूसरी कार में उसका पीछा किया था, लेकिन पहुंचने से पहले हमला हो गया।"
पंजाब पुलिस ने बताया आपसी रंजिश का मामला
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) वीके भावरा ने कहा कि यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपने साथी की मौत का बदला बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में लॉरेन्स बिश्नोई का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। घटना स्थल पर मिले कारतूसों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 30 राउंड गोलियां बरसाई गई थी।
मूसेवाला पर AN-94 से किया गया हमला
DGP के अनुसार, मौके पर मिले कारतूसों के खाली खोल को देखते हुए मूसेवाला पर तीन अलग-अलग हथियारों से हमला किया गया था। इनमें एक AN-94 रसियन असॉल्ट राइफल प्रतीत होती है। गैंगरवार में इसका पहली बार इस्तेमाल हुआ है।
मूसेवाला के पिता ने की CBI या NIA जांच की मांग
मामले में मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री मान को पत्र लिखकर घटना की CBI या NIA से जांच कराने की मांग की है। इसी तरह घटना की जांच हाई कोर्ट जज से कराने और मूसेवाला की सुरक्षा कम करने या हटाए जाने की जानकारी सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से हत्याकांड की वजह गैंगवार बताने वाले DGP से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की है।
गायक मनकीरत औलख से भी पूछताछ करेगी पुलिस
घटना को लेकर अब पंजाबी गायक मनकीरत औलख भी पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए बुला सकती है। उनके भी कई गैंगस्टरों और उनके साथियों से संबंध होने की सबूत मिले हैं।
मुख्यमंत्री मान ने DGP से मांगी सफाई
मूसेवाला के पिता के पत्र को लेकर मुख्यमंत्री मान ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए सिटिंग जज की नियुक्ति की मांग की है। इसके अलावा मूसेवाला की सुरक्षा घटाए जाने के मामले में भी जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने राज्य के VIP की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा करने आवश्यकता के आधार पर उसे बहाल करने का निर्णय करते हुए DGP से उनके बयान पर सफाई मांगी है।
सामने आया घटना से पहले का CCTV फुटेज
इधर, मूसेवाला पर हमले से कुछ मिनट पहले का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि मूसेवाला अपनी कार में जा रहे हैं और एक कार उनका पीछा कर रही है। हमलावरों के उसी कार में होने की आशंका है।
जांच के लिए किया गया है SIT का गठन
इससे पहले DGP के आदेश पर मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का भी गठन किया गया है। इसी तरह पुलिस ने मामले में अब तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद से मूसेवाला के परिवार की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राज्यभर में नाकेबंदी जारी है।
सिद्धू की सुरक्षा वापस लेने के लिए निशाने पर है AAP सरकार
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला उन 424 VIP लोगों में शामिल हैं जिनकी सुरक्षा शनिवार को पंजाब सरकार ने वापस ली थी। इस कारण मामले में राज्य की AAP सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस सहित शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सरकार की नीति पर सवाल उठा रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चंडीगढ़ में AAP कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया है। मुख्यमंत्री मान ने शांति रखने की अपील की है।