बालों के लिए फायदेमंद है लैवेंडर ऑयल, ऐसे अपने हेयर केयर रूटीन में करें शामिल

आमतौर पर लोग बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए महंगे से महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने को तैयार रहते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि उनसे उन्हें मनचाह रिजल्ट ही मिले। ऐसे में अगर हम कहें कि उनकी जगह बालों में लैवेंडर ऑयल लगाना अधिक फायदेमंद और सुरक्षित है तो शायद आप यकीन न करें। आइए आज आपको बताते हैं कि लैवेंडर ऑयल को किन तरीकों से हेयर केयर रूटीन में शामिल करना लाभदायक है।
आप चाहें तो घर पर बहुत ही आसानी से लैवेंडर ऑयल का हेयर कंडीशनर बना सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक बड़ी चम्मच शहद के साथ एक चम्मच लैवेंडर ऑयल मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर उनके सिरों तक अच्छी तरह लगा लें और शॉवर कैप पहन लें। इसके 30 मिनट बाद सिर को शैंपू कर लें। इससे आपका स्कैल्प और बाल हाइड्रेट रहेंगे।
हीटिंग हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करके बालों को नए-नए लुक दिए जा सकते हैं, लेकिन इनके कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। वहीं, इनसे बालों के टूटने की संभावना भी बनी रहती है और दोमुंहे बाल हो सकते हैं। लैवेंडर ऑयल इन समस्याओं को दूर करके बालों को भरपूर पोषण देने में मदद कर सकता है। इसके लिए लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल के तेल के साथ मिलाकर सिर की मालिश करें।
ड्राई स्कैल्प एक गंभीर समस्या है और इसके कारण खुजली के साथ-साथ बालों से जुड़ी अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, लैवेंडर ऑयल इस समस्या से राहत दिलाने में भी कारगर है। अगर आपको ड्राई स्कैल्प है तो राहत के लिए अपने शैंपू में लैवेंडर ऑयल की बूंदे मिलाएं, फिर इसका इस्तेमाल सिर धोने के लिए करें। यकीनन इससे ड्राई स्कैल्प का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
लैंवेंडर ऑयल का इस्तेमाल से न सिर्फ स्कैल्प के तैलीय प्रभाव को नियंत्रित करने में मिल सकती है, बल्कि इसके एंटीसेप्टिक और रोगाणुरोधी गुण रूसी और स्कैल्प के दानों को भी कम कर सकते हैं। राहत के लिए लैवेंडर ऑयल की 8-10 बूंदों और दो चम्मच गुनगुना एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल या नारियल के तेल को एक कटोरी में अच्छे से मिलाएं, फिर इसे अच्छे से बालों में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।