महाशिवरात्रि 2022: भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो न करें ये गलतियां
क्या है खबर?
कुछ ही घंटों के बाद महाशिवरात्रि का आगाज होने ही वाला है और बहुत से लोग इस दिन भगवान शिव की आराधना करते हैं। वहीं, कुछ लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए व्रत भी रखते हैं।
हालांकि, अधिकतर लोग अंजाने में ऐसी कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिनके कारण भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए ताकि भगवान शिव आपसे प्रसन्न रहें।
#1
काले रंग के कपड़े न पहनें
अक्सर आपने बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि शुभ कार्यों के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि इस रंग के कारण नकारात्मकता ऊर्जा जल्दी आकर्षित होती है।
यही वजह है कि बड़े-बुजुर्गं इस रंग के कपड़े पहनने के लिए मना करते हैं।
इसलिए महाशिवरात्रि के दौरान भी इस बात का खास ख्याल रखें और लाल, पीले और हरे रंग के कपड़ों को ही महत्व दें।
#2
चंपा के फूल, केतकी फूल और तुलसी को न करें अर्पित
प्राचीन हिंदू शास्त्रों के मुताबिक, भगवान शिव के शिवलिंग या फिर प्रतिमा को तुलसी नहीं अर्पित करनी चाहिए क्योंकि तुलसी सिर्फ भगवान विष्णु को अर्पित किया जाने वाला एक शुभ प्रसाद माना जाता है।
इसके अतिरिक्त, भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए चंपा और केतकी जैसे फूलों का इस्तेमाल करना भी वर्जित है क्योंकि भगवान शिव ने इन फूलों को श्राप दिया था।
इसलिए बेहतर होगा कि आप शिव की अराधना के लिए इनका इस्तेमाल न करें।
#3
शिवलिंग पर चढ़ा प्रसान न खाएं
अमूमन लोग देवी-देवता को अर्पित किए हुए प्रसाद को खा लेते हैं, लेकिन शिवलिंग पर अर्पित की हुई चीजों को प्रसाद के तौर पर खाने की गलती न करें।
यह महाशिवरात्रि का एक विशेष नियम है कि शिवलिंग पर चढ़ाए गए प्रसाद को कभी नहीं खाना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वे दुर्भाग्य और बीमारियों को आमंत्रित करते हैं।
वहीं, शिवलिंग पर चढ़ाया जाने वाला धतूरा का सेवन स्वास्थ्य के लिए विष के सामान है।
#4
कैंची-ब्लेड और लहसुन-प्याज का प्रयोग न करें
भले ही आप महाशिवरात्रि पर व्रत रखें या नहीं, इन दिन भूल से भी कैंची या ब्लेड आदि का प्रयोग न करें। इसके अलावा बाल, दाढ़ी-मूंछ और नाखून काटने से भी परहेज करें क्योंकि धर्मशास्त्र में इन दिनों में ये काम पूर्ण रूप से वर्जित माने गए हैं।
इसके साथ ही इस दौरान खाने में लहसुन और प्याज का इस्तेमाल करने से भी बचें क्योंकि इन चीजों को तामसिक माना जाता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (बोनस इंफो)
अगर आप महाशिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं तो इस दौरान अपने शरीर को भरपूर हाइड्रेट रखें और उपवास वाले खाने में कुट्टू या सिंघाड़े के आटे से बनने वाले व्यंजन, आलू, टमाटर, लौकी और साबुदाना आदि पोषक तत्व से समृद्ध चीजों को शामिल करें।