बच्चों की पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये ड्रिंक्स, आसान हैं इनकी रेसिपी
बच्चों की जन्मदिन पार्टी हो या फिर कोई और, इस मौके पर तरह-तरह के व्यंजनों के साथ ड्रिंक्स न हो तो पार्टी अधूरी लगती है। हालांकि, मार्केट में मौजूद अधिकतर किड्स ड्रिंक्स आर्टिफिशियल रंग, आर्टिफिशियल फ्लेवर और चीनी युक्त होती हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप मार्केट की बजाय होममेड ड्रिंक्स को अपने बच्चों की पार्टी का हिस्सा बनाएं। आइए आज हम कुछ ऐसी ड्रिंक्स की रेसिपी बताते हैं, जो बच्चों की पार्टी और स्वास्थ्य, दोनों के लिए अच्छी हैं।
एप्पल एंड सिनेमन मॉकटेल
सामग्री: डेढ़ गिलास ताजा सेब का जूस, एक चौथाई चम्मच संतरे का छिलका (कद्दूकस किया हुआ), एक छोटा दालचीनी का टुकड़ा और शहद या मेपल सिरप (स्वादानुसार)। रेसिपी: सबसे पहले एक पैन को मध्यम आंच पर चढ़ाकर उसमें ताजा सेब का जूस डालकर एक मिनट तक पकाएं, फिर इसमें संतरे का छिलका और दालचीनी का टुकड़ा मिलाएं। अब इस मिश्रण को 05-10 मिनट कके लिए पकाकर इसमें शहद, या मेपल सिरप मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके पीएं।
ब्लूबेरी लाइम ड्रिंक
सामग्री: एक लीटर पानी, डेढ़ कप ताजा ब्लूबेरी, एक बड़ी चम्मच कदूकस किया हुआ अदरक और चार बड़ी चम्मच चीनी। रेसिपी: सबसे पहले एक पैन में पानी, ब्लूबेरी, अदरक और चीनी डालकर गर्म करें। जब इसमें एक उबाल आ जाए तो एक चम्मच से ब्लूबेरी को मैश करें। अब गैस बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें। इसके बाद इसे एक जग में छानकर इसमें नींबू का रस (स्वादानुसार), बर्फ के टुकड़े और पुदीने की पत्तियां डालकर इसे सर्व करें।
स्ट्रॉबेरी और कोकोनट वॉटर ड्रिंक
सामग्री: तीन कप नारियल पानी, एक कप स्ट्रॉबेरी, एक कप पानी, आधी छोटी चम्मच सी सॉल्ट और दो बड़ी चम्मच शहद या फिर मेपल सिरप। रेसिपी: इसके लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर के जार में नारियल पानी, स्ट्रॉबेरी, पानी, सी सॉल्ट और शहद या फिर मेपल सिरप डालकर सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर दें। इसके बाद इस ड्रिंक को एक गिलास में डालें, फिर इस पर दो स्ट्रॉबेरी स्लाइस रखकर बच्चों को यह सर्व करें।
ऑरेंज आइस्ड टी
सामग्री: एक-दो संतरा, एक टी बैग, एक कप पानी, मेपल सिरप (स्वादानुसार) और थोड़े संतरे के स्लाइस। रेसिपी: सबसे पहले एक ब्लेंडर में संतरे और पानी को ब्लेंड करें। अब एक पैन में पानी को उबालें, फिर उसमें टी बैग डालें और 10 मिनट के लिए छोड़कर बाहर निकाल दें। अब इसमें मेपल सिरप मिलाएं और इसे एक बड़े गिलास में संतरे वाले मिश्रण के साथ मिलाएं। इसके बाद गिलास में संतरे की स्लाइस और बर्फ डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।