गर्मियों में हेयरस्टाइल से जुड़ी इन बातों का रखें खास ध्यान
गर्मी के मौसम में कोई भी हेयरस्टाइल बनाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी जरूरी है ताकि इसके कारण बालों को किसी तरह का नुकसान न हो। दरअसल, गर्मियों में कई लोग हेयरस्टाइल बनाते समय ऐसे स्टाइलिंग और केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं जिनसे बालों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनका गर्मियों में हेयरस्टाइल बनाते समय ध्यान रखना चाहिए।
समझदारी से चुनें हेयरस्टाइल
गर्मियों में बालों पर तेल और गंदगी अधिक जमा होती है और इसलिए यह जरूरी है कि इस मौसम में आप समझदारी से एक हेयरस्टाइल का चयन करें। बेहतर होगा कि आप इस मौसम में खुले बालों का कोई भी हेयरस्टाइल बनाने से बचें। इसकी जगह आप जूड़ा और इस जैसे ही कुछ हेयरस्टाइल बना सकते हैं। इसके अलावा मैसी ब्रेड, फिशटेल ब्रेड और मैसी बन आदि भी इस मौसम के लिए अच्छे हेयरस्टाइल हैं।
अधिक प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल
अगर आप चाहतें है कि आपको गर्मियों में बालों से जुड़ी कोई परेशानी न हो तो अपने बालों पर शाइनिंग स्प्रे और हेयर जेल जैसे हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचें। ये उत्पाद गंदगी को आकर्षित करते हैं। इसी तरह सीरम और कंडीशनर जैसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी अधिक इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे बाल तैलीय और चिपचिपे नजर आ सकते हैं। बालों के किसी भी उत्पाद का इस्तेमाल सोच-समझकर ही करें।
हेड स्कार्फ का करें इस्तेमाल
गर्मियों में हेयर स्टाइलिंग के लिए हेड स्कार्फ का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है। यह न केवल आपके बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है, बल्कि प्रदूषण और गंदगी से बचाने में भी मदद कर सकता है। आप इन्हें किसी भी तरह की हेयर स्टाइल का हिस्सा बना सकते है। अगर आपने बैंग्स हेयरकट करा रखा है तो गर्मियों में इन्हें पिन से पीछे की ओर कर लें।
हीट हेयर स्टाइलिंग टूल्स से बनाएं दूरी
गर्मियों में हेयर स्ट्रेटनर और कर्लर जैसे हीट हेयर स्टाइलिंग टूल्स से दूर रहने में ही आपकी भलाई है। यह आपके बालों में गर्मी के स्तर को बढ़ा देते हैं और कई तरह की समस्याएं पैदा करते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसकी जगह नो हीट स्टाइलिंग तरीकों को अपनाएं। जैसे अगर आप बालों में कर्ली लुक चाहते हैं तो रात में बालों की पांच से छह बार गूथ बनाकर सो जाएं और आपको अगली सुबह नेचुरल कर्ल मिलेंगे।