Page Loader
बालों के विकास पर रोक लगा देती हैं ये गलतियां, बचने की करें कोशिश

बालों के विकास पर रोक लगा देती हैं ये गलतियां, बचने की करें कोशिश

लेखन अंजली
Apr 05, 2021
08:00 pm

क्या है खबर?

लुक को बेहतर बनाने में बाल अहम भूमिका अदा करते हैं और इसी कारण लोग अपने बालों की देखभाल के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि कई लोगों के बालों का विकास उस तरह से नहीं हो पाता जैसे वे चाहते हैं और इसका मुख्य कारण उनके द्वारा अनजाने में की जाने वाली गलतियां हो सकती हैं। चलिए आज आपको ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं जो बालों के विकास पर रोक लगा देती हैं।

#1

गलत तकनीक का इस्तेमाल

बालों को धोने और कंडीशनर का इस्तेमाल करने जैसी कई तरह की चीजें हेयर केयर रूटीन में शामिल होती हैं। लेकिन अगर इस दौरान गलत तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो इससे बालों के विकास पर विपरीत असर पड़ता है क्योंकि इस दौरान बाल अपनी नाजुक अवस्था में होते हैं। उदाहरण के लिए, जब आप बालों को धोएं तो उन्हें सुखाने के लिए तौलिये से न रगड़ें और स्कैल्प पर कंडीशनर न लगाएं।

#2

जरूरत से ज्यादा देखभाल करना

कहते हैं कि किसी चीज की अति भी बुरी होती है। ऐसा ही कुछ बालों की देखभाल के साथ है। उदाहरण के लिए, अगर आप बालों को रोजाना धोते हैं या फिर इन पर अधिक बार कंघी फेरते हैं तो इससे बालों के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप ऐसा कुछ न करें और हफ्ते में दो-तीन बार ही बालों को धोएं। इसी के साथ बालों में बार-बार कंघी फेरने से भी बचें।

#3

हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल ना करना

जब आप कर्लिंग आयरन या स्ट्रेटनिंग आयरन जैसे टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी बालों के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। हीट प्रोटेक्टेंट इस नुकसान से बचाने का काम करता है, इसलिए इन टूल्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों पर हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं। यह आपके बालों और हीट स्टाइलिंग टूल्स के बीच में एक बैरियर की तरह काम करता है और इससे आपके बालों को कम से कम नुकसान होता है।

#4

केमिकल युक्त हेयरकेयर प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल

बाजार में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जिनके बालों के लिए फायदेमंद होने का दावा किया जाता है। ये पदार्थ कितने प्रभावी होते हैं यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक रसायनों से बालों को काफी नुकसान जरूर पहुंच सकता है। ऐसे में अगर आप इनकी जगह अगर प्राकृतिक तत्वों से भरपूर प्रोडक्ट्स और नैचुरल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाल खूबसूरत और मजबूत बनते हैं।