Page Loader
कोरोना वायरस: होटल बुक करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित

कोरोना वायरस: होटल बुक करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित

लेखन अंजली
Jun 24, 2020
01:23 pm

क्या है खबर?

देश में कुछ समय से चल रहे लॉकडाउन में अब कुछ ढील दे दी गई हैं जिसके कारण कई कामकाज पहले की तरह से शुरू होने लगे हैं। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना का खतरा पूरी तरह से टल चुका है। ऐसे में अगर आपको काम के सिलसिले में घर से दूर जाना पड़े और वहां आपको होटल में रुकना पड़े, तो सावधानी के तौर पर इन बातों पर जरूर ध्यान दें।

#1

ऐसे करें अपने लिए सही होटल रूम का चयन

इस समय उस होटल रूम की बुकिंग करना आपके लिए सही रहेगा जहां आप पहले रह चुके हैं। इससे आप होटल के वातावरण से पहले से ही वाकिफ होंगे और वहां का स्टाफ भी आपसे परिचित होगा, जिससे आपको काफी मदद मिलेगी। इसी के साथ होटल में रूम बुक करने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि वहां पर कोरोना से सुरक्षित रहने के जरूरी नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं।

#2

सुरक्षा के लिहाज से इन बातों पर गौर फरमाना है जरूरी

कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए। इस समय होटल की चादर का इस्तेमाल करना थोड़ा खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए घर से ही चादर ले जाएं। वहीं जब आप होटल में प्रवेश करें तो सबसे पहले पहले होटल स्टाफ से कहकर अपने रुम को अच्छी तरह से सैनिटाइज करवा लें। इसके अलावा भोजन अपने कमरे में ही करें। होटल कैंटीन में भोजन करना इस समय सुरक्षित नहीं है।

#3

हाइजीन का रखें पूरा ध्यान

होटल बुक करने के बाद वहां पर पूरी तरह से हाइजीन का ध्यान रखें यानी हर समय मास्क और हाथों में ग्लब्स पहनकर रखें।दरअसल मास्क पहनकर रखने से आप कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से बच सकते हैं। वहीं ग्लब्स पहनकर रहने से चीजों को नंगे हाथों से छूने से बचा जा सकता है। लेकिन समय-समय पर मास्क और ग्लब्स को बदलते रहें। साथ ही अपने पास हैंड सैनिटाइजर भी जरूर रखें और समय-समय पर हाथ धोते रहें।

#4

पेमेंट मोड को रखें कॉन्टेक्ट-लेस

लॉकडाउन के बाद होटल वाले कारोबारियों ने वादा किया है कि वह लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए अपना काम करेंगे, जैसे कई होटल लो कॉन्टेक्ट-लेस सुविधा पर जोर दे रहे हैं। इसलिए जब भी आप होटल में अपने खाने या रूम के बिल का भुगतान करें तो कैश की बजाय डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन पेमेंट मोड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप काफी हद तक संक्रमण के संपर्क में आने से बच सकते हैं।