
आपके कई कामों को आसान बना देंगे चीनी से संबंधित ये हैक्स, जानिए कैसे
क्या है खबर?
चाय से लेकर डेजर्ट्स तक का जायका बढ़ाने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि आजकल बढ़ती जागरूकता के चलते लोग खानपान में चीनी का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करने लगे हैं।
वैसे चीनी सिर्फ व्यंजनों को मीठा ही नहीं बनाती बल्कि कई और भी काम इसके जरिए आसानी से किए जा सकते हैं।
चीनी से संबंधित ऐसे कई आसान हैक्स हैं जिन्हें अपनाने से आपकी कुछ छोटी-छोटी समस्याएं चुटकियों में ठीक हो सकती हैं। आइए जानें।
#1
कपड़ो से जिद्दी दाग साफ करने के लिए करें चीनी का इस्तेमाल
कई बार कपड़ों पर मिट्टी, गंदगी या चिकनाई वाले ऐसे जिद्दी दाग लग जाते हैं जो बहुत रगड़ने के बाद भी नहीं छूटते।
ऐसी स्थिति में अपना काम आसान बनाने के लिए आप चीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग वाले हिस्से पर चीनी का गाढ़ा घोल लगाएं और उसके बाद कपड़े को एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर उसे धो लें। इससे जिद्दी दाग अच्छे से साफ हो जाएगा।
#2
चीनी के इस्तेमाल से बहते खून को रोकना है आसान
अक्सर घर से जुड़े काम करते हुए या फिर बाहर चलते-फिरते चोट लग जाती है। अगर चोट लगने पर खून निकल रहा हो तो उस जगह पर चीनी लगाने से बहते खून को रोकने में मदद मिलती है।
चीनी संक्रमण को रोकने का भी काम करती है। इससे खून का थक्का जल्दी बन जाती है और घाव भरने की प्रक्रिया में तेजी आती है। इसलिए चोट का तुरंत इलाज करने में चीनी का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
#3
रूखी और बेजान त्वचा पर चमक लाने के लिए भी चीनी का इस्तेमाल है फायदेमंद
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान नजर आ रही हो तो चीनी के स्क्रब से त्वचा की खोई रंगत वापस पाई जा सकती है।
एक कटोरी में चीनी के साथ आवश्यकतानुसार नारियल तेल, ऑलिव ऑयल, दही, शहद, दूध और एलोवेरा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर उसे त्वचा पर हल्के हाथों से मलें।
इससे त्वचा की डेड स्किन कोमलता से साफ हो जाएगी और त्वचा पर चमक आएगी।
#4
फूल और पौधों को मुरझाने से बचाने के लिए करें चीनी का इ्स्तेमाल
आमतौर पर लोग घर की सजावट के लिए फूल और पौधों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वे जल्द ही मुरझा जाते हैं। ऐसे में चीनी के इस्तेमाल से उनका रंग-रूप बदला जा सकता है।
दरअसल, चीनी में एंजाइम्स जैसे गुण शामिल होते है जिसके प्रभाव से फूलों और पौधों को हरा-भरा रखने में मदद मिलती है। इसलिए जब भी आप घर को नैचुरल फूलों से सजाना चाहें तो उनके पानी वाले वास में थोड़ा सा चीनी का घोल डाल दें।