बारिश के मौसम में गाड़ी चलाते वक्त बरतें ये सावधानियां, रहेंगे सुरक्षित
भारत में इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश मौसम सुहावना बना देती है, लेकिन अपने साथ मुसीबतें भी लेकर आती है, खासकर शहरी इलाकों में। बारिश होने पर शहरों में अक्सर सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है और कई लोगों की तो डूबकर मौत भी हो चुकी है। इसलिए बारिश में गाड़ी चलाते वक्त कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
बारिश की भविष्यवाणी पर नजर रखें
अगर आपका मानसून में गाड़ी से कहीं बाहर जाने का मन है तो मौसम की भविष्यणवाणी पर नजर रखें। अगर कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी है तो वहां जाने से बचें। इसके साथ ही जिस रास्ते से आप जाने वाले हैं, उस सड़क के बारे में भी पता कर लें कि वहां पर कोई बड़ा गड्ढा आदि तो नहीं है क्योंकि बारिश में पानी भरने पर अक्सर सड़क के गड्ढे नहीं दिखते, जिससे दुर्घटना हो जाती है।
सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं, पानी से बचें
अगर आप गाड़ी से बाहर निकले हैं और बारिश हो जाए तो सावधानीपूर्वक सफर करें। अगर आपको सड़क पर पानी भरा दिखे तो इससे बचकर किनारे से निकलने की कोशिश करें क्योंकि कई बार थोड़े बहुत पानी में भी कोई खतरा छिपा हो सकता है, जैसे कोई खुला हुआ गटर या गड्ढा। अगर आपको किसी फ्लाईओवर या नीची जगह पर ज्यादा पानी भरा दिखे तो इसमें तो बिल्कुल न जाएं और वापस मुड़कर किसी और रास्ते से जाएं।
गाड़ी की रफ्तार रखें कम
अगर आपको पानी से होते हुए गाड़ी निकालनी ही पड़े तो पहले तो गाड़ी की रफ्तार कम कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर इसे नियंत्रित किया जा सके। तेज गाड़ी चलाने पर पानी उछल कर आपके इंजन तक पहुंच सकता है, जिससे ये खराब हो सकते हैं। बारिश के मौसम में पानी के कारण सड़क पर घर्षण भी कम हो जाता है, जो गाड़ी तेज रफ्तार में होने पर घातक साबित हो सकता है, इसलिए गाड़ी धीमे ही चलाएं।
सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाकर चलें
बारिश या इसके बाद गाड़ी चलाने के दौरान आगे चल रही गाड़ी से अच्छी-खासी दूरी बनाकर रखें। यह दूरी आम दिनों के मुकाबले अधिक होनी चाहिए। इसका एक कारण है। दरअसल, बारिश में सड़क पर घर्षण कम हो जाता है और फिसलन हो जाती है। इससे अगर आपके सामने वाली गाड़ी अचानक से रुकी और आपके और उसके बीच में पर्याप्त दूरी न हुई तो ब्रेक लगाने पर भी आपकी गाड़ी समय पर नहीं रुकेगी और टक्कर हो जाएगी।
क्रूज कंट्रोल जैसे ऑटोमैटिक फीचर्स पर निर्भर न रहें
आजकल कई गाड़ियों में रफ्तार सेट करने का एक सिस्टम लगा आता है, जिसे 'क्रूज कंट्रोल' कहते हैं। इसका इस्तेमाल करने पर गाड़ी आपने जो रफ्तार सेट की है, उसी पर चलती रहेगी। बारिश के मौसम में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल घातक हो सकता है। बारिश के मौसम में आप खुद ही गाड़ी चलाएं और ऑटोमैटिक फीचर्स पर निर्भर न रहें। ऐसा करने पर आप किसी भी व्यवधान से अच्छी तरीके से निपट सकेंगे।