दिल्ली में बारिश से आफत; सड़कें जाम, मेट्रो सेवा प्रभावित, मंत्रियों-सांसदों के घरों में घुसा पानी
क्या है खबर?
दिल्ली में आज जोरदार बारिश ने गर्मी से राहत तो दिलाई है, लेकिन अपने साथ आफत भी लेकर आई है। पहली ही बारिश में दिल्ली में हर तरफ जलभराव हो गया है और छिटपुट हादसों की भी खबरें हैं।
मूसलाधार बारिश से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत गिर गई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
वहीं जलभराव के चलते कई सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।
मंत्री
जल मंत्री आतिशी के आवास पर भी भरा पानी
भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी (SP) के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव के आवास के बाहर का इलाके में पानी भर गया है। यादव को 2 लोगों ने गोदी में उठाकर उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।
दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर भी पानी भर गया।
प्रोटेम स्पीकर रहे भर्तृहरि महताब, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर और शशि थरूर और नीति आयोग के सदस्य विनोद कुमार पॉल के आवास पर भी जलजमाव देखा गया।
प्रगति मैदान टनल
प्रगति मैदान टनल बंद
पूर्वी दिल्ली व नोएडा को नई दिल्ली से जोड़ने वाली प्रगति मैदान टनल में पानी भर गया है, जिसके कारण टनल को बंद कर दिया गया है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
सुबह 6 बजे से ही टनल में पानी भरना शुरू हो गया था।
बता दें कि 777 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस टनल का उद्घाटन 22 महीने पहले ही हुआ था। दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी पानी निकालने की कोशिश में जुटे हैं।
जाम
कई सड़कों पर लंबा जाम
दिल्ली के ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। ITO, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौला कुआं सहित कई अन्य मार्गों पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।
मिंटो रोड पर अंडरपास में एक कार फंस गई है। आजाद मार्केट अंडरपास में भी बसें फंस गई हैं। बस में सवार लोगों को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया है।
कनॉट प्लेस, AIIMS, मूलचंद, चितरंजन पार्क और राष्ट्रीय मीडिया सेंटर के पास भी जलभराव हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
दिल्ली की कई सड़कें जलमग्न
#WATCH दिल्ली में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वीडियो सफदरजंग इलाके, AIIMS से ली गई है। pic.twitter.com/9gPFkVt4p1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2024
मेट्रो
कुछ मार्ग पर मेट्रो सेवा प्रभावित
दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है।
एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक जाने वाली शटल सेवा भी निलंबित कर दी गई है। बाकी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है।
हालांकि, बारिश के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में बड़ा सुधार भी देखने को मिला है। अधिकांश जगहों पर औसतन AQI 50 के के आसपास पहुंच गया है।
रिकॉर्ड
बारिश ने तोड़ा 88 सालों का रिकॉर्ड
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे के बीच में दिल्ली में 228 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह साल 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है।
1936 में 28 जून को 235.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी। आमतौर पर दिल्ली में जून के महीने में औसतन 80.6 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन 24 घंटे में इससे 3 गुना ज्यादा बारिश हो गई है।