रूखी त्वचा के लिए घर पर आसानी से बनाए जा सकते हैं मॉइस्चराइजर, जानिए पांच तरीके
आजकल बाजार में कई तरह के मॉइस्चराइजिंग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनके प्रभावी होने या न होने के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, घर में बनाए गए मॉइस्चराइजर रूखी त्वचा को पोषण देने समेत भरपूर नमी प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। आइए आज हम आपको घर में पांच तरह के मॉइस्चराइजर बनाने के आसान तरीके बताते हैं जिनका इस्तेमाल करना रूखी त्वचा के लिए लाभदायक है।
बीजवैक्स वाला मॉइस्चराइजर
सबसे पहले डबल बॉयलर विधि से एक चौथाई कप बीजवैक्स को पिघलाएं। एक बार जब यह पिघल जाए तो बीजवैक्स को बायलर से निकाल लें और ठंडा होने दें। अब इसमें आधा कप नारियल का तेल और जैतून का तेल डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इसमें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को कांच के जार में डालें और जब चाहें इसका इस्तेमाल करें।
एलोवेरा का मॉइस्चराइजर
सबसे पहले डबल बॉयलर विधि से 12 बड़ी चम्मच बीजवैक्स पिघलाएं, फिर इसमें एक चौथाई कप नारियल का तेल और एक चौथाई कप बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इसमें एक कप एलोवेरा जेल और अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें मिलाएं। फिर इस मिश्रण को तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए। इस मिश्रण को कांच के जार में भरकर फ्रिज में स्टोर करें और जब चाहें इसका इस्तेमाल करें।
एसेंशियल ऑयल वाला मॉइस्चराइजर
सबसे पहले आधा कप शिया बटर को डबल बॉयलर विधि से पिघलाएं। इसके बाद इसमें दो बड़ी चम्मच बादाम का तेल डालें और जब मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, टी ट्री ऑयल और रोजमेरी ऑयल की 10 बूंदें मिलाएं। अब इस क्रीमी मिश्रण को कांच के जार में डालें और इसे कमरे के तापमान पर स्टोर करें। इस क्रीम से अपनी त्वचा की मसाज करें।
शहद और ग्लिसरीन वाली मॉइस्चराइजर क्रीम
सबसे पहले एक कांच के जार में एक चम्मच शहद, दो बड़ी चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच नींबू का रस और दो बड़ी चम्मच ग्रीन टी डालकर अच्छे से मिलाएं। अब कुछ मिनट के लिए इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इसे रात भर लगा रहने दें। अगले दिन अपनी त्वचा को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी काफी फायदा देखने को मिलेगा।
गुड़हल का मॉइस्चराइजर
सबसे पहले दो बड़ी चम्मच गुड़हल के फूलों को सूखाकर इसका पाउडर बना लें। इसके बाद डबल बॉयलर विधि से नारियल के तेल को पिघलाएं। फिर इसमें गुड़हल का पाउडर मिलाकर इसे कुछ देर के लिए ढककर रख दें। अब इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर इसे मिक्सर में अच्छी तरह से एक या दो मिनट तक फेटें। अंत में इस मिश्रण को कांच के जार में स्टोर करें और जब चाहें इसका इस्तेमाल करें।