आपके कई कामों को आसान बना देंगे बीजवैक्स से जुड़े ये हैक्स, जानिये कैसे
क्या है खबर?
बीजवैक्स (Beeswax) एक प्राकृतिक वैक्स है जो मधुमक्खियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है और इसका इस्तेमाल आमतौर पर लकड़ी और चमड़े के लिए एक पॉलिश के रूप में, मोमबत्तियां बनाने के लिए, कई कॉस्मेटिक्स और स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है।
हालांकि, अगर आप चाहें तो इस नेचुरल वैक्स का इस्तेमाल घर में अन्य कई तरीकों से भी कर सकते हैं तो चलिए फिर जानते हैं कि आप इस वैक्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
#1
जूतों को बनाएं वाटरप्रूफ
अगर आप अपने कैनवास जूतों को वाटरप्रूफ और नए जैसा बनाये रखना चाहते हैं तो इस काम के लिए नेचुरल वैैक्स की मदद ली जा सकती है।
इसके लिए सबसे पहले अपने जूतों को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद नेचुरल वैक्स को एक कपड़ें के साथ सीधे जूतों पर रगड़ें। अब जूतों पर लगी वैक्स को पिघलाने के लिए ब्लो-ड्रायर का इस्तेमाल करें।
अब अंत में एक तौलिये की मदद से जूतों से अतिरिक्त मोम को रगड़ें।
#2
बालों को बनाए अधिक मैनेजबल
अगर आप फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं तो उन्हें मैनेजबेल बनाने के लिए भी नेचुरल वैैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस जब भी आपको अपने बाल ज्यादा फ्रिजी लगे तो आप बस थोड़ी-सी नेचुरल वैैक्स अपनी उंगलियों में लेकर उसे फ्रिजी बालों के ऊपर लगाएं।
हम आपको ऐसा करने को इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नेचुरल वैैक्स के इस्तेमाल के बाद आपके बाल अधिक स्मूद और खूबसूरत नजर आने लगेंगे।
#3
बनाएं फूड रैप
जब भोजन को ताजा रखने की बात आती है तो सामान्य प्लास्टिक फूड रैप को एक अच्छा टिकाऊ विकल्प माना जाता है, लेकिन अगर आप एक बेहतरीन और ईको-फ्रेंडली फूड रैप विकल्प ढूंढ रहे हैं तो ऐसे में नेचुरल वैैक्स का सहारा लिया जा सकता है।
अगर आप चाहें तो रूई, नेचुरल वैैक्स, जोजोबा ऑयल और अन्य नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से फूड रैप बना सकते हैं। इसकी खासियत यह है कि रियूजेबल और वॉशेबल होते हैं।
#4
बच्चों के लिए बनाएं क्रेयॉन कलर्स
अगर आपके बच्चों को कलरिंग का बेहद शौक है तो ऐसे में आप नेचुरल वैैक्स की मदद से उनके लिए तरह-तरह के क्रेयॉन कलर्स बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में एकसमान मात्रा में नेचुरल वैैक्स और सोप सेविंग मिलाएं और एक डबल बॉयलर में पिघलाएं।
जब वैक्स अच्छे से पिघल जाए तो इन्हें अलग-अलग मोल्ड्स में डालें और हर मोल्ड में अलग-अलग फूड कलर मिलाएं। अब कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें।