त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है शिया बटर, जानिए कैसे
शिया मूल रूप से एक अफ्रीकी पेड़ है जिसके बीजों में फैट युक्त तेल होता है। इसी तेल से शिया बटर का तैयार किया जाता है। खैर वर्तमान में शिया बटर का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधनों जैसे लोशन, कंडीशनर आदि में किया जाता है जिस कारण इसे बॉडी बटर भी कहते हैं। अगर आप अपनी त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक सौंदर्य उत्पाद ढूंढ रहे हैं तो यकीन मानिए शिया बटर आपके लिए एक कारगर विकल्प होगा। आइए इसके फायदे जानें।
त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करने में सहायक है शिया बटर
रूखी त्वचा के लिए शिया बटर का इस्तेमाल बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। कई शोध के मुताबिक शिया बटर में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को भरपूर नमी प्रदान करने में सहायक है। दरअसल इसमें मौजूद फैटी एसिड त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं। अगर आपको रूखी त्वचा के साथ-साथ फटी एड़ियों के खुरदरेपन को ठीक करना चाहते हैं तो उसके लिए शिया बटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीनन यह आपकी समस्या को झट से ठीक कर देगा।
त्वचा की सूजन और जलन से राहत दिलाने में कारगर है शिया बटर
शिया बटर में सिनेमिक एसिड के कई यौगिक तत्व मौजूद होते हैं जो अपने एंटीइंफ्लेमेटरी गुण के लिए जाने जाते हैं। ये गुण जलन और सूजन को कम करके त्वचा में सुधार लाने का काम करते हैं। बस इसके लिए प्रभावित जगह पर शिया बटर के इस्तेमाल से डर्मेटाइटिस सूजन जैसी समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। सनबर्न, रैशेज, त्वचा का कटना और खरोंच आदि को ठीक करने के लिए भी शिया बटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
एंटी-एजिंग गुणों से पूर्ण होता है शिया बटर
शिया बटर में एमिनो एसिड और विटामिन-सी भी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। एमिनो एसिड एक एंटी-एजिंग एजेंट होता है जो त्वचा पर उम्र से पहले झुर्रियां पड़ने से रोकता है। वहीं विटामिन-सी एक तरह से एंटी-ऑक्सीडेंट गुण जैसा काम करता है जिससे त्वचा को फ्री-रेडिकल्स से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है। इसी के साथ यह त्वचा में कोलेजन को बढ़ाता है जिसकी वजह से भी यह एक एंटी-एजिंग पदार्थ की तरह काम करता है।
त्वचा की कई समस्याओं से राहत देने में कारगर है शिया बटर
शिया बटर का मॉइस्चराइजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण खुजली वाली त्वचा के लिए काफी प्रभावित साबित हुआ है। अक्सर त्वचा के सूखेपन की वजह से खुजली होती है या त्वचा पर परत बन जाती है। ऐसे में शिया बटर में मौजूद मॉइस्चराइजिंग फैटी एसिड त्वचा को आराम पहुंचाने का काम करता है। इसके अलावा यह मुहांसों और काले धब्बों का इलाज करने के लिए एंटी-एक्ने दवाई की तरह काम करता है।