Page Loader
अपने फूल वाले पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
फूल वाले पौधों को कीड़ों से ऐसे बचाएं

अपने फूल वाले पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

लेखन अंजली
Jan 14, 2022
11:30 pm

क्या है खबर?

अगर गार्डन या फिर बालकनी में रंग-बिरंगे फूलों के पौधों से भरा रहे तो ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। हालांकि, अगर एक बार कीड़े फूलों वाले पौधे पर चढ़ जाएं तो ये फूलों से लेकर पौधों की जड़ों तक को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आपके किसी फूल वाले पौधे पर कीड़े हो गए हैं तो आप उन्हें दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। आइए उन्हीं के बारे में जानते हैं।

#1

नींबू का रस है प्रभावी

फूल वाले पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए रूई को नींबू के रस में भिगोकर अपने पौधों के गमले में रख दें या फिर एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस और पानी की बराबर मात्रा मिलाएं और इस मिश्रण का छिड़काव अपने पौधों पर करें। नींबू के रस की महक से कीड़े बहुत जल्द ही फूल वाले पौधों से दूर होने लगते हैं।

#2

केरोसिन तेल आएगा काम

केरोसिन तेल बहुत प्रभावी ढंग से फूल वाले पौधों से कीड़ों को दूर कर सकता है। इसके लिए पहले लगभग दो लीटर पानी में एक चौथाई कप केरोसिन तेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें, फिर पौधे पर इसका छिड़काव करें। ध्यान रखें कि मिश्रण का छिड़काव पौधे के हर उस हिस्से पर करना है, जहां कीड़े हैं। यकीनन इसे बहुत जल्द ही ये दूर होने लगेंगे।

#3

लाल मिर्च का करें इस्तेमाल

फूल वाले पौधों को कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए लाल मिर्च का पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। राहत के लिए पौधों में लगे कीड़ों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़कें। आप चाहें तो लाल मिर्च के पाउडर का एक स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पहले एक स्प्रे बोतल को पानी से भरें, फिर इसमें थोड़ा वेजिटेबल ऑयल और एक-दो चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसका कीड़ों पर छिड़काव करें।

#4

लिक्विड डिशवॉश सोप भी है कारगर

फूल वाले पौधों से कीड़ों को खत्म करने के लिए लिक्लिड डिशवॉश सोप का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी पानी में एक बड़ी चम्मच लिक्विड डिशवॉश सोप और एक बड़ी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं, फिर इस घोल को पौधे की उन जगहों पर डालें जहां कीड़े दिखाई दें। आप चाहें तो इस घोल को फूलों के बीच में भी डाल सकते हैं। इससे फूलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।