स्वतंत्रता दिवस: घर रहकर इन तरीकों से मनाएं जश्न
हर साल 15 अगस्त को हर भारतीय देश की आजादी का जश्न अपने-अपने तरीके से मनाता है जैसे परिवार के साथ छोटी ट्रिप आदि। इस बार पूरे देश में कोरोना का आतंक फैला हुआ है तो ऐसे में घर से बाहर निकलकर आजादी का जश्न मनाना यकीनन समझदारी नहीं है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आजादी के जश्न को न मनाएं। दरअसल घर पर रहकर भी इस दिन का जश्न अच्छे से मनाया जा सकता है।
जरूरी करें ध्वजारोहण
ध्वजारोहण स्वतंत्रता दिवस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो इन दिन के महत्व को उजागर करता है। वैसे तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्सर लाल किला पर ध्वजारोहण किया जाता है। लेकिन हो सकता है कि इस बार आप इसे देखने न जा सकें तो ऐसे में आप घर पर रहकर भी ध्वजारोहण कर सकते हैं। इसके लिए आप परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर तिरंगा झंडा फहरा सकते हैं।
पतंग से खिल उठेगा आजादी का रंग
स्वतंत्रता दिवस पतंग उड़ाए बिना भी अधूरा सा लगता है। वैसे भी अपनी आजादी के जश्न को मनाने का यह एक अच्छा तरीका है। इसके लिए बस शाम को घर की छत पर अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ चढ़ जाएं और सभी के साथ मिलकर पतंग उड़ाएं। इसी के साथ आप कुछ देशभक्ति के गाने बजाएं और खाने-पीने का प्रोग्राम भी रखें। यकीनन इस तरह से यह शाम आपके लिए यादगार बन जाएगी।
फिल्मों से बन जाएगा दिन
अगर आपको पतंग उड़ाना पसंद नहीं है तो इस दिन आप उन वीरो को याद करें जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने खून का आखरी कतरा तक भी बहा दिया। ऐसे में उनके बलिदान को याद करके गर्व महसूस करने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप देशभक्ति से जुड़ी कुछ फिल्में जैसे रंग दे बंसती, गोल्ड, लगान, बार्डर, मंगल पांडे, मणिकर्णिका आदि देख सकते हैं। परिवार के साथ देखने वाली यह कुछ बेहतरीन फिल्में हैं।
पर्यावरण पर दें ध्यान
अगर आपका सोचना यह है कि देश की सेवा करने के लिए बार्डर की रक्षा ही एक मात्र तरीका है तो आप गलत हैं क्योंकि अगर आप चाहें तो आप पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाकर भी देश की सेवा कर सकते हैं। इस बार आजादी का दिन मनाने का यह एक बेहतरीन तरीका है कि आप पर्यावरण को बेहतर बनाने का एक संकल्प लें। चाहें तो आप पेड़ लगाएं या फिर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।