छोटे बच्चों के कपड़े धोते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
छोटे बच्चे अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए पेरेंट्स पर ही निर्भर होते हैं और अधिकतर मां भी उनकी देखरेख में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। हालांकि, अंजाने में उनसे कुछ छोटी गलतियां हो जाती हैं जैसे वे छोटे बच्चों के कपड़े अन्य कपड़ों के साथ ही मशीन में हार्श डिटर्जेंट से धो देती हैं जिसका हर्जाना बच्चे की त्वचा को भुगतना पड़ सकता है। आइए जानें छोटे बच्चों के कपड़े धेते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
छोटे बच्चों के कपड़ों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं
छोटे बच्चों के कपड़े धोते समय पानी के तापमान पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। छोटे बच्चों के कपड़ो को धोने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह नाजुक कपड़ों की सिकुड़न का कारण बन सकता है। बेहतर होगा अगर आप बच्चों के कपड़ों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि यह कपड़े के फैब्रिक को नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही ठंडा पानी कपड़ों में बैक्टीरिया के निर्माण को भी रोकता है।
बच्चों के कपड़ों के लिए करें माइल्ड सामग्रियों का इस्तेमाल
छोटे बच्चों के कपड़ों के लिए हार्श डिटर्जेंट भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप चाहें तो माइल्ड सामग्रियों का इस्तेमाल करके खुद घर पर भी बच्चे के कपड़ों के लिए बेबी डिटर्जेंट बना सकते हैं। इस ध्यान रखें कि छोटे बच्चों की त्वचा की तरह ही उनके कपड़ों के लिए भी माइल्ड चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये त्वचा की जलन, चकत्ते और संक्रमण जैसी समस्याओं से बचने में मदद कर सकती हैं।
बच्चों के कपड़ों को अन्य लोगों के कपड़ों से रखें दूर
छोटे बच्चों के कपड़ों के लिए हमेशा एक अलग टोकरी होनी चाहिए क्योंकि अन्य कपड़ों के साथ बच्चों के नाजुक कपड़ों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए इन्हें अन्य कपड़ों के साथ मिलाने से बचें। बच्चों के कपड़ों को अलग करने से आप उनके कपड़ों आसानी से माइल्ड चीजों का इस्तेमाल करके धो पाएंगे। साथ ही दूसरे किसी व्यक्ति के कपड़ों का रंग भी बच्चों के कपड़ों पर नहीं चढ़ेगा।
बच्चों के कपड़े धोने के लिए इस प्रक्रिया को अपनाएं
छोटे बच्चों के कपड़े धोने से पहले उस पर लगे किसी भी तरह के दाग को साफ करें। कपड़ों पर जिद्दी दाग होने पर हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और 10-15 मिनट के लिए प्रतीक्षा करें। फिर ठंडे पानी का इस्तेमाल करके उसे धो लें। इसके बाद बच्चों के कपड़ों का सामान्य रूप से धोएं। इसी के साथ कभी भी छोटे बच्चों के गहरे रंग के कपड़ों को हल्के रंग के कपड़ों के साथ न धोएं।