Page Loader
जोंटी रोड्स ने समझाया, स्पोर्ट्स में आयुर्वेद का क्या है महत्व

जोंटी रोड्स ने समझाया, स्पोर्ट्स में आयुर्वेद का क्या है महत्व

लेखन Neeraj Pandey
Aug 09, 2020
06:25 pm

क्या है खबर?

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भारतीय बिजनेसमैन रजत शर्मा और आयुर्वेद स्पेशलिस्ट तथा स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर ओंकार राजीव बिल्गी के साथ मिलकर 'We R Wellness' नामक आयुर्वेद कंपनी शुरु की है। YourStory के साथ बातचीत के दौरान रोड्स ने आयुर्वेद के फायदे के बारे में बताया। उन्हें लगता है कि आयुर्वेद समग्र उपाय देकर हेल्थ सिस्टम को सही करता है। इस कंपनी ने जुलाई में ही अपना काम शुरु किया है।

बयान

रोड्स ने दिया यह बयान

YourStory ने रोड्स को कोट करते हुए लिखा, "एक क्रिकेटर के तौर पर हमें समझाया जाता है कि हमारा शरीर और हमारा सिस्टम क्या चाहता है जिससे कि हम अपनी बेस्ट क्षमता के साथ खेल सकें।"

ब्रांड का काम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आयुर्वेद वेलनेस देता है ब्रांड

We R Wellness भारत का पहला ऑनलाइन आयुर्वेद-टेक वेलनेस स्टार्टअप है जिसने इस साल जुलाई में अपनी सेवाएं शुरु की हैं। ब्रांड का उद्देश्य है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हेल्थ टेक्नोलॉजी में शुद्ध आयुर्वेद वेलनेस पहंचाए ताकि विश्वभर में स्वस्थ और अच्छा जीवन दिया जा सके। पूर्व प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के कारण रोड्स को ब्रांड के यूनिक स्पोर्ट्स आयुर्वेद प्रोग्राम को देखने की जिम्मेदारी दी गई है।

लाभ

स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को मिल सकता है आयुर्वेद का लाभ

यह स्टार्टअप आयुर्वेद और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को एक साथ लाने का प्रयास कर रहा है। इससे स्वाभाविक स्पोर्ट्स रिकवरी, इंजरी मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस बढ़ाने में आयुर्वेद के नैचुरल माध्यम के साथ भारत का पोजीशन ग्लोबल बना सकता है। पुरानी लिखावटों के अनुसार आयुर्वेद से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सही रखा जा सकता है। We R Wellness का लक्ष्य है कि वह मूल सिद्धांतों के साथ स्पोर्ट्स प्रोग्राम में आए और सफल परिणाम हासिल करे।

तरीका

इस तरह से काम करता है प्रोग्राम

इस ब्रांड की 'Wellness Immunity Program' मॉडल स्वभाव में गतिशील है और इसे आराम से ऑफिस, निर्माण क्षेत्र, सोसाइटी, रेस्टोरेंट और स्पा में इस्तेमाल किया जा सकता है। हेल्थ डिवाइस को लगाने के बाद ईसीजी, SPO2, BMI, भार शरीर की चर्बी, मसल, हड्डी का भार, ब्लड प्रेशर को मेडिकल प्रैक्टिसनर या एक्सपर्ट की बजाय कोई व्यक्ति चेक कर सकता है। बाद में इसका डाटा एक्सपर्ट्स के साथ शेयर किया जा सकता है।

बयान

प्रोग्राम से फिटनेस का उच्चतम शिखर हासिल कर सकते हैं एथलीट्स- रोड्स

लॉन्च पर बात करते हुए रोड्स ने समझाया कि किस तरह स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को आयुर्वेद का लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा, "हमारा स्पोर्ट्स आयुर्वेद प्रोग्राम आयुर्वेद और टेक्नोलॉजी को साथ लाने का विचार है जिससे भारत के महिला और पुरुष खिलाड़ियों की जीवनशैली हेल्थी बने। प्रोग्राम का फोकस इस बात पर है कि किस तरह आयुर्वेद स्पोर्ट्स एथलीट्स को फिट, मजबूत और सुरक्षित तरीके से काम करने में मदद कर सकता है।"