इन अलग तरीकों से करें पुरानी किताबों का इस्तेमाल
अगर आप किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो यकीनन आपके पास किताबों का अच्छा खासा कलेक्शन होगा, लेकिन एक समय के बाद किताबें पुरानी हो जाती हैं और तब वह पढ़ने लायक नहीं रहतीं। ऐसे में आप चाहें तो उन्हें फेंकने की बजाय कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि पुरानी किताबों का मतलब यह कतई नहीं है कि वे बेकार हो गई हैं। चलिए फिर जानते हैं कि आप पुरानी किताबों का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बनाएं खूबसूरत वॉल आर्ट
सुनने में भले ही आपको शायद अजीब लगे, लेकिन पुरानी किताबों की मदद से आप एक खूबसूरत वॉल आर्ट बनाकर अपने घर को सजा सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो पुरानी किताब के पन्नों को तरह-तरह की शेप में काटकर खूबसूरत तरीके से दीवार पर टांगे या फिर आप किताबों के कवर को काटकर फ्रेम करें। ऐसा करके आपका खूबसूरत वॉल आर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। आप इसे एक ट्रे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बनाएं बुक बैग्स
यह पुरानी किताबों को इस्तेमाल करने का एक अच्छा तरीका है क्योंकि इससे आप अपनी किताबों को पढ़ने के लिए न सही, लेकिन अपना किमती समान स्टोर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए पहले किसी भी साइज की किताब को चुनें, फिर उसे अपनी मनपसंद शेप में काट लें। इसके बाद एक खूबसूरत कपड़े और चेन की मदद से कवर करके पुरानी किताब को बुक बैग्स के रूप में बदलें।
बनाएं स्टेशनरी आर्गेनाइजर
अगर आपके घर में स्टेशनरी के सामान (पेंसिल, पेन और कैंची आदि) बिखरे रहते हैं तो आप उन्हें व्यवस्थित करके रखने के लिए पुरानी किताब के पन्नों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपने किसी चीज को बनाने के लिए पुरानी किताब के कवर का इस्तेमाल किया है तो उसके पन्नों को फेंकने की बजाय उन्हें आपस में इकट्ठा चिपकाएं। फिर आप पन्नों के बीच में छेद करके एक खूबसूरत होममेड स्टेशनरी आर्गेनाइजर तैयार कर लें।
छिपाएं जरूरी चीजें
यह भी पुरानी किताबों के इस्तेमाल का एक यूनिक तरीका है क्योंकि घर में ऐसी कई महंगी-महंगी और छोटी चीजें होती हैं, जिन्हें हम औरों से छिपाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए घड़ी, ज्वैलरी और पैसे आदि कीमती चीजों को छिपाने के लिए अक्सर लोग लॉकर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर आपके पास पुरानी किताबें हैं तो आप उसके बीच में स्पेस बनाकर उसमें भी अपनी जरूरी चीजों को छिपा सकते हैं।