पुरानी चादरों को न समझें बेकार, इन तरीकों से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
अक्सर जब कोई चादर पुरानी हो जाती है या कहीं से कट-फट जाती है तो उसे बिछाने के काम में नहीं लिया जा सकता। लेकिन सुंदर और महंगी चादरों को तो फेंकने का भी मन नहीं करता। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इन चादरों का क्या किया जाए? अगर आप भी अपनी पुरानी चादरों को नए तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कुछ आसान तरीकों से उनका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें कैसे।
पुरानी चादर से बनाएं अपने लिए पजामा
अगर आपकी चादर बहुत ज्यादा खराब नहीं है तो आप उससे पजामा बना सकते हैं। चादर से बनाए गए पजामों को आप आसानी से पहन सकते हैं और इससे आपकी पुरानी चादर का अच्छा इस्तेमाल भी हो जाएगा। पजामा बनाना मुश्किल नहीं है और इस तरीके से आप परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी पजामा बना सकते हैं। अगर आपको पजामा बनाने में कोई दिक्कत हो तो आप उसके लिए ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल की मदद ले सकते हैं।
पुरानी चादरों से पर्दे बनाना है आसान
अगर आपकी कोई पुरानी चादर बीच से फट गई है या फिर उसे थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है तो आप उससे घर के लिए सुंदर पर्दे भी तैयार कर सकते हैं। अक्सर पर्दों के लिए महिलाएं महंगे फैब्रिक्स बाजार में चुनने जाती हैं जिनमें उनके पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं। ऐसे में आप महंगी चादरों से पर्दे तैयार कर न सिर्फ पैसों की बचत कर सकते हैं बल्कि पुरानी चादरों का अच्छा इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
पुरानी चादर से बनाएं बच्चों के लिए एसेसरीज
अगर आपके घर में कोई छोटी बच्ची है और उसे रंग-बिरंगे हेडबैंड्स लगाना काफी पंसद है तो आप उसके लिए अपनी पुरानी चादर से आकर्षक हेडबैंड्स भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको हेडबैंड के आकार का फैब्रिक काटने की जरूरत होगी जिसे आप फैब्रिक की एक और लेयर को सिलकर हेडबैंड तैयार कर सकते हैं। यकीन मानिए इस तरह के रंग-बिरंगे और खूबसूरत हेडबैंड बच्ची पर बहुत अच्छे लगेंगे।
पुरानी चादरों की मदद से अपने महंगे कपड़ों को रखे सुरक्षित
बहुत से महंगे कपड़े जैसे कि सिल्क और मलमल के कपड़ों में मेटल हैंगर से दाग लग जाते हैं जिसकी वजह से कपड़ों की खूबसूरती कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने कपड़ों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो मेटल हैंगर को पुरानी चादर से अच्छे से कवर कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके हैंगर्स की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि आपके महंगे कपड़ों को भी कोई नुकसान नहीं होगा।