
सर्दियों में बिजली के बिल को कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
क्या है खबर?
सर्दियों में रात-दिन हीटर चालू रखना या फिर पानी को गर्म करने के लिए आयरन रोड का इस्तेमाल करना आदि ऐसे कई कारण हैं जिनसे बिलजी के बिल में इजाफा होता है।
ऐसे में अगर आप सर्दियों में बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं तो आप कुछ आसान तरीके अपनाकर इसे कम करने में सफल हो सकते हैं।
चलिए फिर जानते हैं कि आप किस तरह से सर्दियों में बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।
#1
धूप का उठाएं फायदा
अगर आपके घर के अंदर खिड़की-दरवाजों से धूप आती है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। धूप से घर का तापमान भी सही रहेगा और धूप में बैठने से आपके शरीर को विटामिन-डी भी मिलेगी।
जब भी आप धूप में बैठें तो अपने घर की सभी लाइट्स को बंद कर दें। इससे बिजली की खपत भी कम हो जाएगी और आपका बिजली का बिल कम आएगा।
#2
आयरन रोड और गीजर का कम इस्तेमाल करें
अगर आप सर्दियों में पानी को गर्म करने के लिए आयरन रोड या फिर गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो इनका कम इस्तेमाल करें।
उदाहरण के लिए हफ्ते में कम से कम दो-तीन तक इनकी बजाय गैस पर पानी गर्म करें और ऐसा करके आप बिजली की बचत कर सकते हैं।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आयरन रोड या फिर गीजर के इस्तेमाल से बिजली की यूनिट काफी तेजी से बढ़ती है।
#3
इलेक्ट्रिक उपकरणों को समय-समय पर चेक करते रहें
यह तरीका न सिर्फ सर्दियों बल्कि हर मौसम में बिजली के बिल को कम करने में कारगर है।
दरअसल, कई बार सर्विसिंग नहीं होने पर इलेक्ट्रिक उपकरण अधिक बिजली खाते हैं और इससे बिजली का बिल बढ़ सकता है।
इसलिए समय-समय पर इलेक्ट्रिक उपकरणों को चेक करते रहें और खराबी निकलने पर उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराएं। इससे आप उनकी खामियों को समय पर पकड़ने में कामयाब भी रहेंगे।
#4
अलाव जलाएं
अगर आप सर्दियों में बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो हीटर के इस्तेमाल की बजाय घर में अलाव जलाना बेहतर हो सकता है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिनभर हीटर चलाने से बिजली बिल में काफी इजाफा हो जाता है।
अगर आपके घर के अंदर फायर प्लेस की जगह है तो आप इसमें अलाव जला सकते हैं और इसका हीटर की तरह उपयोग कर सकते हैं।