जायके के अलावा इन तरीकों से भी किया जा सकता है कॉफी का इस्तेमाल
कई लोगों के दिन की शुरुआत कॉफी से होती है, लेकिन क्या वाकई कॉफी सिर्फ पीने के लिए ही होती है? अगर इस सवाल का जवाब हमसे मांगा जाए तो हम कहेंगे नहीं, क्योंकि कॉफी का इस्तेमाल कई अन्य चीजो के विकल्प या नई चीज के रूप में भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल स्किन और बाल अच्छे रखने से लेकर बेहतरीन हैंड स्क्रब बनाने तक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कॉफी के कुछ अच्छे इस्तेमाल।
कॉफी से बनाएं हैंड डियोड्राइजर
अगर आपको कॉफी की खुशबू काफी अच्छी लगती है तो क्यों न उसे एक हैंड डियोड्राइजर की तरह इस्तेमाल करें। दरअसल आप पिसी हुई कॉफी या कॉफी पाउडर का इस्तेमाल करके प्याज और लहसुन आदि की तेज गंध को हाथों से हटाने के लिए कर सकते हैं। बस इसके लिए थोड़ी सी ग्राउंड (पिसी हुई कॉफी बीन्स) कॉफी लेकर पानी के साथ अपने हाथों पर रगड़िए और बस हो गया काम।
त्वचा के स्वास्थ्य के लिए काफी कारगर है कॉफी
कॉफी का इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए भी किया जा सकता है। कॉफी में मौजूद फिनोल एंटीऑक्सिडेंट त्वचा से सभी विषैले पदार्थों को निकालकर स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसके अलावा यह ढीली पड़ी स्किन में कसाव लाने के लिए बेस्ट है। साफ शब्दों में कहें तो कॉफी में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया से बचा सकते हैं और त्वचा को मॉइस्चराइज करके पोषण भी दे सकते हैं।
फ्रिज से अब नहीं आएगी कोई भी गंध
अक्सर फ्रिज से अजीब सी गंध आने लगती है। ऐसा कुछ चीजों की तेज महक के कारण होता है लेकिन कॉफी इस समस्या को भी आसानी से हल कर सकती है। इसके लिए थोड़ी सी ब्लैक कॉफी को एक कप में अच्छे से घोलकर फ्रिज में रख दें। दरअसल कॉफी की खुशबू काफी तेज होती है जिस वजह से यह फ्रिज में फैल रही गंद को अपनी महक से खत्म कर देगी।
बालों के लिए बेहद फायदेमंद है कॉफी हेयर पैक
कॉफी हेयर पैक्स के बारे में तो आपने सुना ही होगा। कॉफी का इस्तेमाल कई तरह की चीजों के लिए किया जा सकता है, हेयर पैक उन्हीं में से एक है। कॉफी हेयर पैक न सिर्फ आपके बालों के विकास के लिए अच्छा है बल्कि इसका कैफीन आपके हेयर ग्रोथ के लिए अच्छी दवाई की तरह काम कर सकता है। आप ऑनलाइन वीडियो ट्यूटोरियल की मदद से कॉफी हेयर पैक आसानी से बना सकते हैं।