कहीं आपकी लिपस्टिक एक्सपायर तो नहीं हो गई है? ऐसे लगाएं पता

लिपस्टिक कई महिलाओं की मेकअप किट का अहम हिस्सा होती है जिसका इस्तेमाल वे अपने होंठों की शोभा बढ़ाने के लिए करती हैं। हालांकि कई बार लिपस्टिक रखे-रखे एक्सपायर हो जाती है और महिलाओं को पता नहीं चलता। एक्सपायर लिपस्टिक लगाने से होंठों को नुकसान भी पहुंचता है। आइए कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानते हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपकी लिपस्टिक एक्सपायर हो गई है और आपको इसे बदल देना चाहिए।
अगर आपको अपनी लिपस्टिक पर पानी की बूंदों जैसी परत दिखाई दे तो समझ जाइए कि यह एक्सपायर हो गई है। अक्सर पुरानी लिपस्टिक के ऊपर एक ऐसी परत दिखती है जिसे देखकर लगता है कि इसमें पानी की बूंदें जमा हो गई हैं। ये बूंदें लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले तेल की हो सकती हैं जो पुराना होने की वजह से निकलकर बाहर आने लगता है। बेहतर होगा कि आप ऐसी लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें।
अमूमन लिपस्टिक से अच्छी खूशबू आती है, लेकिन जब यह एक्सपायर हो जाती है तो इसमें से खूशबू की बजाय अजीब सी बदबू आने लगती है। एक्सपायर हो चुकी लिपस्टिक से आलू जैसी बदबू आ सकती है। लिपस्टिक से आने वाली खराब बदबू का कारण इसमें लगने वाला फंगस भी हो सकता है। खैर वजह चाहें जो भी हो, आप इस तरह की लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि यह आपके होंठों को नुकसान पहुंचा सकती है।
अगर आपकी किसी लिपस्टिक का टेक्सचर अधिक रूखा हो गया है तो समझ जाइए कि वह एक्सपायर हो गई है। बेहतर होगा कि आप इस तरह की लिपस्टिक को होंठों पर लगाने से पहले कलाई पर लगाकर देखें कि यह आसानी से फैल रही है या नहीं। अगर लिपस्टिक अच्छे से फैलती है तो समझ जाइए कि यह सही है, लेकिन अगर यह ढंग से लगती नहीं लगती या झड़ने लगती है तो इसका मतलब लिपस्टिक एक्सपायर हो गई है।
अगर आपके पास ऐसी लिपस्टिक हैं जिन पर एक्सपायरी डेट नहीं है तो आपको बता दें कि लिपस्टिक की शेल्फ लाइफ दो साल होती है। इसलिए अगर आपकी कोई लिपस्टिक दो साल से अधिक पुरानी हो गई है तो इसे इस्तेमाल में न लाएं। भले ही आपकी लिपस्टिक देखने में ठीक क्यों न लग रही हो, लेकिन यह एक्सपायर हो जाती है। इसके इस्तेमाल से आपके होंठों में खुजली या जलन की समस्या हो सकती है।