सोरायसिस से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
सोरायसिस त्वचा से संबंधित एक गंभीर चर्म रोग है जिसमें त्वचा पर लाल और सफेद परत बन जाती है। इसमें खुजली और जलन का सामना भी करना पड़ता है। इस रोग से ग्रसित लोग असहज महसूस करने लगते हैं और यह अन्य कई समस्याओं का कारण भी बन सकता है, इसलिए समय रहते इसका उपचार करना जरूरी है। इसी कारण आज हम कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर इस रोग से राहत पाई जा सकती है।
नीम के तेल का करें इस्तेमाल
नीम कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक माना जाता है और इस सूची में सोरायसिस रोग भी शामिल है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण सोरायसिस के प्रभाव को कम करने में मदद कर सकते हैं। राहत के लिए सोरायसिस वाले हिस्से पर नीम के तेल की कुछ बूंदें लगाएं। अगर तेल न हो तो नीम की पत्तियों को पीसकर रोग से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। यकीनन इससे आपको जल्द आराम मिलेगा।
एलोवेरा से मिल सकती है राहत
एलोवेरा में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण सोरायसिस से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं। राहत के लिए एलोवेरा की एक पत्ती को पानी से धोकर कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें और जब यह ठंडी हो जाए तो इसकी ऊपरी परत को चाकू से हटाकर इसके जेल को छोटी कटोरी में निकालें। अब जेल को सोरायसिस से प्रभावित त्वचा पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।
हल्दी और गुलाब जल भी है प्रभावी
हल्दी और गुलाब जल के मिश्रण से भी सोरायसिस के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। राहत के लिए पहले एक छोटे पैन में दो चम्मच हल्दी, एक चम्मच गुलाब जल और दो चम्मच पानी मिलाएं और इसे गर्म करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद गैस बंद करके इस मिश्रण को ठंडा करें और इसे सोरायसिस से प्रभावित जगह पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो त्वचा को साफ पानी से धो लें।
टी ट्री ऑयल भी कर सकता है मदद
टी ट्री ऑयल एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से समृद्ध माना जाता है और ये सोरायसिस से जल्द राहत दे सकता है। सोरायसिस से राहत पाने के लिए सबसे पहले किसी साफ सूती कपड़े या रुई से प्रभावित त्वचा को सुखा लें। अब नारियल तेल की एक बड़ी चम्मच में टी ट्री ऑयल की दो-तीन बूंदें मिलाकर इसे रोग से प्रभावित त्वचा पर लगाकर छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार इस उपाय को दोहराएं।