लिपस्टिक लगाते समय न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है चेहरे का लुक
अगर होंठों पर लिपस्टिक का इस्तेमाल ठीक तरीके से किया जाए तो वह पूरे चेहरे की शोभा बढ़ा देती हैं, लेकिन अगर लिपस्टिक लगाते समय कोई गलती हो जाती है तो इससे चेहरे का लुक बिगड़ने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता। कई बार लड़कियां और महिलाएं ये भी नहीं समझ पातीं कि उन्होंने गलती कहां की है। इसलिए आज हम आपको उन आम गलतियों के बारे में बताते हैं जो महिलाएं लिपस्टिक लगाते समय अक्सर करती हैं।
बार-बार कोट लगाना
किसी भी चीज की अति सही नही होती है। इससे हमारा मतलब यह है कि बहुत सी महिलाएं अक्सर अपने होठों पर डार्क लिपलाइनर के साथ बार-बार लिपस्टिक का कोट लगा लेती हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से चेहरा काफी भारी-भारी लगता है। एक बार को मेकअप के तौर पर आंखों को बहुत ज्यादा डिफाइन करना सही लग सकता है, लेकिन लिपस्टिक में सॉफ्ट टेक्स्चर या एक कोट ही अच्छा लगता है।
बहुत ज्यादा ड्राई लिपस्टिक का इस्तेमाल करना
आमतौर पर अब ज्यादातर लिक्विड लिपस्टिक होंठों को रूखा नहीं करती हैं, फिर भी मार्केट में आपको ऐसी लिपस्टिक मिल जाएंगी जो होंठों को रूखा कर देती हैं। उदाहरण के तौर पर शुगर लिक्विड लिपस्टिक होंठों को बहुत ज्यादा रूखा कर देती है, जबकि कलरबार की लिक्विड लिपस्टिक ऐसा नहीं करती। हालांकि ज्यादा ड्राई लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आपके होंठ जल्दी बूढ़े दिखने लगते हैं और होठों की नैचुरल रंगत भी चली जाती है।
लिपस्टिक से पहले लिपबाम न लगाना
बहुत सी महिलाएं सिर्फ सर्दियों के मौसम में ही लिपबाम का इस्तेमाल करना सही समझती हैं, लेकिन यह गलत है। मौसम चाहें कोई भी हो, लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय आपके लिए लिपबाम लगाना जरूरी हो जाता है। इसके लिए ग्लॉसी लिपबाम नहीं बल्कि थोड़ा जेल बेस्ड लिपबाम लगाएं या किसी अच्छे ब्रांड की चैपस्टिक आदि का इस्तेमाल करें। इसके बाद थोड़ा से टिश्यू से होंठों को चेप करें और इसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं।
अपनी स्किन टोन के हिसाब से लिपस्टिक न चुनना
बेहतर होगा अगर महिलाएं लिपस्टिक के शेड का चयन अपने स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए करें। उदाहरण के लिए जिन महिलाओं का स्किन टोन ज्यादा फेयर है, वे बहुत ज्यादा ब्लैक, ब्लू शेड वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल न करें। इस तरह की टोन वाली महिलाओं पर सॉफ्ट शेड वाली लिपस्टिक ज्यादा सूट करेगी या लाल के सभी शेड्स अच्छे लगेंगे। वहीं जिनकी स्किन टोन थोड़ी डार्क है उन्हें टू-टोन लिपस्टिक काफी सूट करेगी।