लिपस्टिक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा सही शेड
क्या है खबर?
आमतौर पर महिलाएं लिपस्टिक खरीदते समय सिर्फ तरह-तरह के शेड्स पर ही ध्यान देती हैं, जो कि एक बड़ी गलती हो सकती है।
दरअसल, लिपस्टिक खरीदते समय शेड्स के साथ-साथ कुछ अन्य बातों का भी खास ध्यान रखना चाहिए ताकि खरीदी जाने वाली लिपस्टिक के इस्तेमाल से होंठों पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।
चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि एक सही लिपस्टिक खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
#1
अपनी जरूरत को समझें
आजकल मार्केट में कई तरह की लिपस्टिक उपलब्ध हैं, जैसे क्रीम टेकस्चर वाली लिपस्टिक, मैट टच लिपस्टिक, फ्रॉस्ट फिनिश लिपस्टिक और शिमर लिपस्टिक आदि।
इसलिए बेहतर होगा कि आप अपनी जरूरत से हिसाब से ही लिपस्टिक खरीदें क्योंकि यह सिर्फ आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपको कैसी लिपस्टिक सूट करती है।
हालांकि, ऐसी लिपस्टिक खरीदने से बचें, जिनमें पैराबीन हों क्योंकि यह केमिकल होंठों को नुकसान पहुंचा सकता है।
#2
सोच-समझकर चुनें लिपस्टिक शेड
बेहतर होगा कि आप अपने होंठो और स्किन टोन के मुताबिक लिपस्टिक का कोई शेड चुनें।
इससे हमारा मतलब यह है कि इस बात को समझें कि लिपस्टिक में किस तरह रंग आपके होंठों और स्किन टोन पर जचेगा।
आप इस बात को लेकर कशमकश में न रहें इसलिए आपको बता दें कि हल्के शेड्स वाली लिपस्टिक होंठों को छोटा और गहरे शेड्स की लिपस्टिक होंठों को बड़ा दिखाती है। इसलिए कोई भी लिपस्टिक शेड थोड़ा सोच समझकर करें।
#3
अच्छी तरह कर लें रिसर्च
अगर आप लिपस्टिक की खरीदारी के लिए किसी स्टोर पर जाने वाली है तो इससे पहले आप उस लिपस्टिक के बारे में अच्छी तरह ऑनलाइन रिसर्च कर लें और उससे जुड़े कुछ रिव्यू पढ़ लें, जो आप खरीदने वाली हैं।
इससे आपको दूसरों के अनुभव का पता चल जायेगा और आप लिपस्टिक खरीदने के दौरान सही फैसला ले पाएंगी।
इसके अलावा, बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन लिपस्टिक खरीदने से बचें।
#4
विश्वसनीय ब्रांड से लिपस्टिक खरीदना होगा बेहतरीन
कई बार महिलाएं सस्ते दाम देखकर लोकल ब्रांड की लिपस्टिक खरीदना बेहतर समझती हैं, लेकिन यह गलत है क्योंकि इस कारण होंठो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए बेहतर होगा अगर आप ब्रांडेड और विश्वसनीय कंपनी की लिपस्टिक खरीदें क्योंकि वे लिपस्टिक को बनाने के लिए तरह-तरह के नियमों का पालन करती हैं और लिपस्टिक की टेस्टिंग भी करती हैं, जबकि लोकल लिपस्टिक को बनाने के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं किया जाता।