इन स्थितियों में फाउंडेशन की बजाय BB क्रीम का किया जा सकता है इस्तेमाल
कई महिलाएं मेकअप बेस के तौर पर फाउंडेशन लगाना पसंद करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्थितियों में फाउंडेशन की बजाय BB क्रीम का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा माना जाता है। यह क्रीम त्वचा को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी बचाने में मदद कर सकती है। चलिए फिर आज हम आपको बताते हैं कि किन-किन स्थितियों में आप फाउंडेशन की जगह BB क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जब जल्दबाजी में हो आप
अगर आपको कहीं जाने की देरी हो रही है तो ऐसे में आप फाउंडेशन की बजाय BB क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपको अपने ऑफिस जाने की जल्दी है या फिर आपको किसी पार्टी में जाने के लिए जल्दी तैयार होना है तो थोड़ी BB क्रीम को अपनी एक उंगली में लेकर अपने चेहरे के पर लगाएं। इससे आपको इवन स्किन टोन के साथ-साथ नेचुरल लुक भी मिलेगा।
नो मेकअप लुक के लिए भी परफेक्ट है BB क्रीम
इन दिनों आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियां नो मेकअप लुक या फिर कम से कम मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन आप चाहें तो अपने नो मेकअप को BB क्रीम की मदद से निखरा हुआ बना सकते हैं। इसके लिए बस आप BB क्रीम की थोड़ी सी मात्रा लेकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसके बाद अपनी पलकों पर मस्कारा के दो कोट और होंठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाएं। इससे आपको एक फ्लॉलेस लुक मिलेगा।
अगर मुंहासों की हो समस्या
अगर आपकी चेहरे पर मुंहासे हो रखे हैं और ऐसे में आप मुंहासों को छुपाने के लिए फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि कभी-कभी इसके परिणामस्वरूप मंहासों की स्थिति बद से बदलतर हो जाएं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी त्वचा को और अधिक परेशान न करने के लिए अपने चेहरे पर फाउंडेशन की जगह एक अच्छी गुणवत्ता वाली BB क्रीम का इस्तेमाल करें।
बीच लुक के लिए भी बेहतरीन है BB क्रीम
अगर आपने किसी बीच वाले पर्यटन स्थल पर घूमने का प्लान बना रखा है तो यकीनन वहां पर आपके लिए मेकअप करना संभव नहीं होगा क्योंकि ह्यूमिडिटी इसे खराब सकती है। हालांकि, अगर आप यह चाहते हैं कि बिना मेकअप किए आपकी त्वचा इवन टोन लगे तो ऐसे में BB क्रीम का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। यही नहीं, अगर आप SPF BB क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आप सूरज की हानिकारक UV किरणों से भी बच सकते हैं।