हाइलाइटर लगाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है लुक
क्या है खबर?
हाइलाइटर चेहरे के बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट करने और उसकी कुछ कमियों को छिपाने में मदद करता है। यही कारण है कि सिर्फ प्रोफेशनल्स ही नहीं बल्कि आम लड़कियां भी अपनी मेकअप किट में हाईलाइटर को जगह देती हैं।
हालांकि हाइलाइटर लगाते समय लड़कियां अनजाने में कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठती हैं जिनके कारण उन्हें एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता।
चलिए फिर आज हम आपको ऐसे ही कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं।
#1
बहुत अधिक हाइलाइटर लगाना
अगर आप मेकअप करते समय चेहरे पर बहुत अधिक हाइलाइटर लगाती हैं तो इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
अगर आप यह सोचकर अधिक हाइलाइटर लगाती हैं कि इससे आप अट्रैक्टिव दिखेंगी तो आप गलत हैं क्योंकि हाइलाइटर हमेशा सीमित मात्रा में ही लगाना चाहिए।
सही इस्तेमाल के लिए थोड़ा सा हाइलाइटर अपने मेकअप ब्रश पर लें और इसे चेहरे पर लगाने से पहले ब्रश को हल्का सा झाड़ लें। इसके बाद ही हाइलाइटर को चेहरे पर लगाएं।
#2
गलत शेड चुनना
आजकल मार्केट में हाइलाइटर की कई तरह की शेड्स उपलब्ध हैं और अगर आप गलत शेड का चयन कर लेती हैं तो इससे भी आपका लुक बिगड़ सकता है।
इसलिए कभी भी किसी की देखा-देखी हाइलाइटर न खरीदें, बल्कि अपने स्किन टोन के हिसाब से ही हाइलाइटर खरीदें।
अगर आपका स्किन टोन डार्क है तो पीची गोल्ड और ब्रॉन्ज टोन्ड शेड हाइलाइटर चुनें, वहीं फेयर या मीडियम स्किन टोन वाली लड़कियां आईवरी शेड हाईलाइटर चुन सकती हैं।
#3
गलत जगह हाइलाइटर अप्लाई करना
हाइलाइटर को सही तरह लगाना भी बहुत जरूरी है। दरअसल, कई बार लड़कियां चेहरे के किसी भी हिस्से को चमकदार बनाने के लिए हाइलाइटर लगा लेती हैं, हालांकि यह तरीका गलत है।
हाइलाइटर को चेहरे के सही हिस्से पर लगाने पर ही आपको इसका परफेक्ट नतीजा मिलेगा। आपको चेहरे के विभिन्न हिस्सों जैसे चीकबोन्स, आंखों के अंदर वाले किनारे, नाक के बिंदु और होंठों की ऊपरी लाइन पर ही हाइलाइटर लगाना चाहिए।
#4
शिमर ब्लश का इस्तेमाल करना
हर लड़की को चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स लगाते समय उन्हें सही तरह से बैलेंस करना आना चाहिए।
उदाहरण के लिए अगर कोई लड़की आई मेकअप हैवी करती है तो ऐसे में उसे लिप कलर लाइट रखना चाहिए। इसी तरह अगर वह हाइलाइटर का इस्तेमाल कर रही है तो शिमर ब्लश को मेकअप में शामिल करने की गलती न करें।
दरअसल, हाइलाइटर से चेहरे पर पहले से ही चमक आ जाती है और शिमर ब्लश की जरूरत नहीं होती।